×

टी20 में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी, रोहित लिस्ट में शामिल

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के 250 से ज्यादा छक्के लगा दिए हैं. वह टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा थक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Rohit sharma most Sixes for a team in ipl

Rohit sharma most Sixes for a team in ipl

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 16 गेंद पर 26 रन की पारी खेली. अपनी इस छोटी सी पारी में रोहित ने तीन छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया. रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए 250 छक्के पूरे कर लिए. वह टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो गए. रोहित ने इसके अलावा आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए क्रिकेट खेला है.

Virat Kohli

विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं. विराट कोहली किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं. विराट ने आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में मिलाकर कुल 296 छक्के लगाए हैं. वह इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

Chris Gayle
Chris Gayle

क्रिस गेल

क्रिस गेल का नंबर इसमें दूसरा आता है. गेल ने आईपीएल में केकेआर और पंजाब किंग्स के लिए भी क्रिकेट खेला लेकिन सबसे ज्यादा वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ही खेले और उसी के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा नाम कमाया. बेंगलुरु की टीम के लिए उन्होंने कुल 263 छक्के लगाए.

Kieron Pollard
Kieron Pollard

TRENDING NOW

कायरन पोलार्ड

कायरन पोलार्ड ने आईपीएल और चैंपियंस लीग में मुंबई इंडियंस के लिए कुल मिलाकर 258 छक्के लगाए हैं. वह एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर हैं.

MS Dhoni creates HISTORY, becomes oldest player in IPL to...
MS Dhoni creates HISTORY, becomes oldest player in IPL to…

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व किया है. चेन्नई के लिए आईपीएल के अलावा चैंपियंस लीग टी20 में मिलाकर धोनी ने कुल 256 छक्के लगाए हैं. दो साल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर जब प्रतिबंध लगा था तब धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए क्रिकेट खेला था. उन दो सीजन में उन्होंने कुल 30 छक्के लगाए थे.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए 250 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. रोहित के नाम अब मुंबई इंडियंस के लिए 251 छक्के हैं. धोनी ने इसके अलावा डेक्कन चार्जर्स के लिए 51 छक्के लगाए हैं.

trending this week