×

वर्ल्ड कप 2023 से ODI में छक्कों की बारिश करने वाले बल्लेबाज, हिटमैन के पीछे पड़ा यह अफगानी सितारा

2023 वर्ल्ड कप के बाद से वनडे में कई बल्लेबाजों ने जमकर छक्के लगाए हैं. यहां उन खिलाड़ियों के बारे में जानिए जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

Rohit-Sharma

Rohit-Sharma

Most Sixes from World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के आगाज यानि 5 अक्टूबर 2023 से वनडे में कई बल्लेबाजों ने छक्कों की जमकर बारिश की है. यहां उन बल्लेबाजों के बारे में जानिए जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से अब तक वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

1. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 से लगातार अटैकिंग अप्रोच के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं. रोहित ने वर्ल्ड कप से लेकर अब तक 19 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें उनके बल्ले से 47 छक्के निकले हैं.

2. अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई रोहित शर्मा का तेजी से पीछा कर रहे हैं. उमरजई ने वर्ल्ड कप 2023 से 26 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 41 छक्के लगाए हैं.

Charith Aslanka

TRENDING NOW


3. चरिथ असंलका

श्रीलंका के बल्लेबाज चरिथ असलंका ने वर्ल्ड कप 2023 से 32 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें असलंका के बल्ले से 37 छक्के निकले हैं.

Shreyas Iyer

4. श्रेयस अय्यर (भारत)

भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 से 20 वनडे मैच खेले हैं. इसमें अय्यर ने बल्ले से धमाका करते हुए 31 छक्के लगाए हैं.

rahmanullah-gurbaz

5. रहमनुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 23 मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से खेले हैं. इसमें गुरबाज ने बल्ले से दमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 31 छक्के लगाए हैं.

Heinrich Klassen

6. हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद से 30 छक्के लगाए हैं. क्लासेन ने यह छक्के 17 मैचों में लगाए हैं.

Mahmudullah batting during a T20I

7. महमुदुल्लाह रियाद (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर महमुदु्ल्लाह रियाद ने 18 मैच वर्ल्ड कप 2023 से खेले हैं. इसमें महमुदुल्लाह ने 29 छक्के जड़े हैं.

trending this week