×

Asia Cup T20 में इन गेंदबाजों का रहा है जलवा, टॉप-5 में भारत के 2 बड़े सितारों का नाम

एशिया कप में कई गेंदबाजों ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

Most Wickets in Asia Cup: एशिया कप-2025 का आयोजन 9-28 सितंबर के बीच यूएई में होने जा रहा है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं. क्या आप उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनके नाम एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

Bhuvneshwar kumar

1. भुवनेश्वर कुमार

भारतीय तेज गेंदबाज ने साल 2016 से 2022 के बीच टी20 फॉर्मेट के छह मैच खेले, जिसमें कुल 23 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए.

2. अमजद जावेद (यूएई)

यूएई के इस गेंदबाज ने साल 2016 में टी20 फॉर्मेट का एशिया कप खेला. उन्होंने सात मैचों में 14.08 की औसत के साथ 12 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 23 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 138 रन दिए.

TRENDING NOW


3. मोहम्मद नवीद (यूएई)

यूएई के इस खिलाड़ी ने सात मुकाबलों में कुल 27.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें कुल 166 रन देते हुए 11 विकेट हासिल किए.

4. राशिद खान (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने साल 2016 से 2022 के बीच आठ मुकाबले खेले, जिसमें कुल 31 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान अफगानी स्पिनर के नाम 11 विकेट रहे.

hardik-pandya-bowling

5. हार्दिक पांड्या (भारत)

इस तेज गेंदबाज ने साल 2016 से 2022 के बीच एशिया कप के इस फॉर्मेट में कुल आठ मुकाबले खेले, जिसमें 18.81 की औसत के साथ 11 विकेट हासिल किए. इस दौरान पांड्या ने कुल 29.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 177 रन विपक्षी बल्लेबाजों को दिए.

trending this week