×

MI vs SRH: मुंबई का सम्मान और हैदराबाद के लिए प्लेऑफ है दाव पर, ये 5 खिलाड़ी मचा देंगे धमाल

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है.

mumbai-srh

मुंबई इंडियंस की टीम का आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. लेकिन यह मैच जीतकर वह घरेलू दर्शकों को कुछ खुशी जरूर देना चाहेगी. वहीं सनराइजर्स की टीम की कोशिश होगी कि वह इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को थोड़ा मजबूत करे. इस मुकाबले के पांच अहम खिलाड़ी कौन से हो सकते हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)

सनराइजर्स हैदराबाद के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई जानकारों को हैरान किया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 42 गेंद पर नाबाद 76 रन बनाए थे. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और आठ छक्के लगाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 180.95 का रहा था. सनराइजर्स का टॉप ऑर्डर बहुत आक्रामक है और निचले क्रम में यह बल्लेबाज धुआंधार बल्लेबाजी कर सकता है.

जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में जो सबसे अच्छी बात रही है वह है जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी. यह तेज गेंदबाज जबर्दस्त फॉर्म में है. सटीकता के साथ तेज गेंदबाजी, बुमराह की खासियत है और इस सीजन में वह इसका जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारतीय टीम के लिए भी अच्छी खबर है. बुमराह ने आईपीएल में अभी तक खेले गए 10 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. उनका औसत 18.28 का रहा है और इकॉनमी रेट 6.40 का. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/21 रहा है.

TRENDING NOW

हेनरिच क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद)

सनराइजर्स हैदराबादद का यह विकेटकीपर बल्लेबाज धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में 19 गेंद पर 41 रन बनाए थे. इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 221.05 का रहा था. क्लासेन ने इस सीजन में खेले गए 10 मैचों में 337 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 189.33 का है. और औसत 48 से अधिक का रहा है.

नुआन तुषारा (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस के दाएं हाथ के इस पेसर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैच में तीन विकेट हासिल किए थे. उन्होंने अपने चार ओवरों में 42 रन दिए थे. तुषारा पर जिम्मेदारी होगी कि सनराइजर्स की आक्रामक बल्लेबाजी पर लगाम लगाएं.

ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद)

वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जीत से महरूम करने वाले हेड ने इस आईपीएल सीजन भी धमाका मचा रखा है. राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 44 गेंद पर 58 रन की पारी खेली थी. वहीं इस पूरे सीजन में उन्होंने 9 पारियों में 44.00 के औसत से 396 रन बनाए हैं. उन्होंने 39 गेंद पर सेंचुरी भी लगाई है. इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 192.14 का है.

trending this week