×

नजमुल हुसैन शांटो और मुशफिकुर रहीम की जोड़ी ने रचा इतिहास, टूट गया बड़ा रिकॉर्ड

बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन तीन विकेट पर 293 रन के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली. कप्तान शांटो 136 और मुशफिकुर 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

Shanto Raheem

(Image credit- ICC X)

SL VS BAN 1st Test Day 1: नजमुल हुसैन शांटो और मुशफिकुर रहीम के बीच चौथे विकेट के लिए 247 रनों की अटूट साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरूआती दिन मंगलवार को तीन विकेट पर 293 रन के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली. दिन का खेल खत्म होते समय कप्तान शांटो 136 और मुशफिकुर 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

Raheem Shanto
(Image credit- @OfficialSLC X)

शांटो और मुशफिकुर की जोड़ी ने रचा इतिहास

शांटो और मुशफिकुर की साझेदारी उस समय शुरू हुई जब बांग्लादेश 45 रन पर तीन विकेट गंवा कर मुश्किल स्थिति में था. इन दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के लिए चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की, इससे पहले यह रिकॉर्ड 2018 से लिटन दास और मोमिनुल हक के नाम था जिन्होंने 180 रनों की साझेदारी की थी.शांटो और मुशफिकुर की जोड़ी ने सात साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

Sl bowlers
(Image credit- @OfficialSLC X)

श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिए शुरुआती झटके

श्रीलंका ने इससे पहले दिन की शानदार शुरुआत की जब असिथा फर्नांडो ने इनामुल हक को खाता खोले बगैर चलता किया जिसके बाद पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर थारिंदु रत्नायके ने दो विकेट चटकाते हुए सलामी बल्लेबाज शदमन इस्लाम (14) और मोमिनुल हक (29) को चलता किया.

Mushfiqur Rahim
(Image credit- ICC X)

TRENDING NOW

मुश्फिकुर रहीम ने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ा

शांटो ने इसके बाद जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए कमजोर गेंदों पर आक्रामक शॉट खेले. उन्होंने अपनी अब तक की पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया है. दूसरे छोर से मुशफिकुर भी लय हासिल करने में सफल रहे. पिछली 13 पारियों में एक भी अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने पांच चौकों की मदद से टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ा.

najmul hasan santo
(Image credit- @OfficialSLC X)

विकेट के लिए तरसे श्रीलंकाई गेंदबाज

शांटो और मुशफिकुर ने दिन के दूसरे और तीसरे सत्र में श्रीलंका के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया. श्रीलंका ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए 80 ओवर का खेल पूरा होते ही नयी गेंद लेने का फैसला किया लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं मिला.

Angelo Mathews
Angelo Mathews

रत्नायके, लाहिरू उदारा का डेब्यू, एंजलो मैथ्यूज का आखिरी मैच

श्रीलंका ने रत्नायके के अलावा सलामी बल्लेबाज लाहिरू उदारा को इस मैच में पदार्पण का मौका दिया है जबकि यह उसके पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के टेस्ट करियर का 119वां और आखिरी मैच है. यह मैच 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का पहला मैच है. नजमुल हसन शांतो 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

trending this week