×

IND vs ENG: कम्बोज की जगह राणा, फैंस ने गंभीर पर उठाए 'KKR कोटा' पर सवाल

एक के पास रफ्तार है तो दूसरे के पास स्विंग और सटीकता है. पर इंग्लैंड में स्पीड को स्विंग पर प्राथमिकता दी गई. और इसी से नया विवाद शुरू हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर ‘पक्षपात’ के आरोप लगने लगे हैं. शुक्रवार...

एक के पास रफ्तार है तो दूसरे के पास स्विंग और सटीकता है. पर इंग्लैंड में स्पीड को स्विंग पर प्राथमिकता दी गई. और इसी से नया विवाद शुरू हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर ‘पक्षपात’ के आरोप लगने लगे हैं.

शुक्रवार से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

शुभमन गिल की कप्तानी और टीम इंडिया के नए दौर का आगाज 20 जून से हो रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 18 सदस्यीय भारतीय टीम तो इंग्लैंड में है ही वहीं इंडिया ए के दौरे पर पहुंचे कई खिलाड़ी भी इंग्लैंड में थे. इंडिया ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच खेले. और इसके बाद इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेला गया.

हर्षित राणा को मिली तरजीह

और अब इन्हीं खिलाड़ियों में से पेसर हर्षित राणा को सीनियर टीम के साथ रुकने के लिए कहा गया है. खबर है कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के बाद इंट्रा-स्क्वॉड मैच में खेलने वाले दाएं हाथ का यह खिलाड़ी अभी सीनियर टीम के साथ ही रुकेगा.

TRENDING NOW

हर्षित राणा के पास रफ्तार

राणा के पास अच्छी रफ्तार है और शायद इसी वजह से अपनी पेस बैटरी को मजबूत करने के लिए टीम प्रबंधन की ओर से यह फैसला लिया गया. हालांकि इस खबर ने कई लोगों को हैरान भी किया है. कई फैंस का मानना है कि अंशुल कम्बोज- जो इंडिया ए की टीम का हिस्सा थे- को यह मौका मिलना चाहिए था.

राणा को इंग्लैंड में रुकने को कहा

समाचार के मुताबिक राणा को रुकने के लिए तो कहा गया है कि लेकिन क्या वह आधिकारिक रूप से भारतीय टीम का हिस्सा होंगे इस पर अभी कुछ नहीं कहा गया है.

कैसा रहा था राणा का प्रदर्शन

इंडिया-ए की टीम के ज्यादातर खिलाड़ी जो सीनियर टीम का हिस्सा नहीं हैं या फिर उनके पास काउंटी का अनुबंध नहीं है, वे गुरुवार तक भारत लौट आएंगे. राणा ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कैंटरबरी में खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में 99 रन देकर एक विकेट लिया था और बल्ले से 16 रन बनाए थे.

हर्षित राणा का टेस्ट और घरेलू रिकॉर्ड

22 साल के इस पेसर ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 50.75 के औसत से चार विकेट लिए थे. हालांकि घरेलू क्रिकेट में राणा का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने 13 फर्स्ट-क्लास मैचों में 48 विकेट लिए हैं. और साथ ही दो हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी भी लगाई है.

anshul Kamboj

कम्बोज ने इंग्लैंड में दिखाया अच्छा खेल

हरियाणा के पेसर अंशुल कम्बोज ने इंग्लैंड में अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और हर्षित राणा जैसे सीनियर गेंदबाजों से बेहतर खेल दिखाया. यह उनका पहला इंग्लैंड दौरा था लेकिन इस पर उन्होंने बहुत प्रभावित किया. उन्होंने 9 ओवर का स्पैल फेंका और सिर्फ 24 रन देकर इंग्लैंड लायंस के ओपनर बेन मैकैंजी को बोल्ड किया.

Anshul Kamboj Bowling
(Image credit- X)

कम्बोज ने लिए थे 10 विकेट

कम्बोज साल नवंबर 2024 में उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे.

Harshit Rana
(Photo credit-IPLT20.Com)

फैंस ने कहा राणा को मिला ‘केकेआर कोटा’ का फायदा

कई फैंस का कहना है कि राणा को इस वजह से तरजीह मिली है क्योंकि वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं. और टीम इंडिया के मौजूदा कोच गौतम गंभीर 2024 में केकेआर के मेंटॉर रहे थे.

trending this week