×

कहानी पूरी फिल्मी है... प्रीति जिंटा ने ₹ 350000000 को ₹3500000000 में बदला- कैसे हुईं मालामाल

प्रीति जिंटा के जीवन की यह शायद सबसे हिट कहानी है. इस कहानी में प्रीति का निवेश 10 गुना बढ़ गया. और उन्हें अपने वक्त का खूब फायदा मिला. 350000000 रुपये बन गए 3500000000 रुपये 35 करोड़ रुपये का उनका निवेश अब 350 करोड़ रुपये का बन चुका है. आईपीएल की इस कहानी में प्रीति...

प्रीति जिंटा के जीवन की यह शायद सबसे हिट कहानी है. इस कहानी में प्रीति का निवेश 10 गुना बढ़ गया. और उन्हें अपने वक्त का खूब फायदा मिला.

350000000 रुपये बन गए 3500000000 रुपये

35 करोड़ रुपये का उनका निवेश अब 350 करोड़ रुपये का बन चुका है. आईपीएल की इस कहानी में प्रीति जिंटा ने अपनी संपत्ति को खूब बढ़ाया. यह उन्हें अधिकार, रेटिंग और टाइमिंग से कमाए हैं.

2008 में खरीदी थी पंजाब किंग्स में हिस्सेदारी

साल 2008 की बात है जब प्रीति जिंटा ने स्पोर्ट्स टीम के मालिकाना हक का सफर शुरू किया. पंजाब किंग्स में उनकी 23 फीसदी हिस्सेदारी आज बहुत बड़ी रकम बन चुकी है. इसमें कई बड़ी मेगाडील्स शामिल हैं. और क्रिकेट के दुनिया में फैलने से भी उन्हें फायदा हुआ है.

Ricky Ponting and Preity Zinta
Ricky Ponting and Preity Zinta (Image Credit- PTI)

TRENDING NOW

बेमिसाल है यह बढ़त

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट कहती है कि यह मामला प्रीति जिंटा की संपत्ति बढ़ने का नहीं है बल्कि अपने आप में एक केस स्टडी है. एक दशक में उनका पैसा इतना बढ़ गया है कि किसी को भी रश्क हो सकता है. यह ब्रैंड बिल्डिंग का मामला तो है ही साथ ही आईपीएल के इतना बड़ा होने की सबूत भी है.

IPL 2025 के फाइनल में हारी पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम इस साल आईपीएल के फाइनल तक पहुंची. टीम ने 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि उसकी टीम एक बार फिर आखिरी पड़ाव पार नहीं कर सकी. टीम को 3 जून को खेले गए फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 रन से हरा दिया था.

टीम की सबसे बहुत बड़ी सपोर्टर हैं प्रीति जिंटा

प्रीति अपनी टीम की सबसे बड़ी सपोर्टर हैं. वह टीम के हर मैच में पहुंचती हैं. और उनका हौसला बढ़ाने का काम करती हैं. प्रीति के चेहरे की मुस्कान और छवि टीम को एक ब्रैंड बनाने में काफी मदद करती है.

Players to lead their teams to victory in first season of IPL, Rajat Patidar enters the list

प्रसारण अधिकार से मालामाल फ्रैंचाइजी

साल 2022 में ब्रॉडकास्ट डील ने रेवेन्यू रिकॉर्ड को नए सिरे से परिभाषित किया. इससे टीमों का रेवेन्यू काफी बढ़ गया. और उन्हें बहुत फायदा हुआ.

Punjab Kings
Punjab Kings

आईपीएल टीमें कमा रही हैं पैसा ही पैसा

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में पंजाब किंग्स ने 664 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया. और कुल 252 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. प्रीति जिंटा की टीम के लिए सिर्फ मैदान पर जीत ही एक बड़ा मामला नहीं है.

Punjab Kings

अब विदेशी लीग में भी डंका

कैरेबियन प्रीमियर लीग जैसी विदेशी लीग में जाने के बाद पंजाब किंग्स अब सिर्फ आईपीएल की टीम नहीं रह गई है. अब यह बड़ा स्पोर्ट्स बिजनेस बन गया है. प्रीति जिंटा के पैसे भी अब नए क्षेत्रों में बढ़ रहे हैं.

प्रीति जिंटा (फाइल फोटो) © IANS

2008 से अभी तक कई गुना बढ़ गया पैसा

साल 2008 में लिया गया उनका फैसला एक बहुत ही समझदारी भरा फैसला था. जिसने किसी फिल्मी कहानी की तरह न सिर्फ उनके पैसे को बढ़ाया है बल्कि सही निवेश की ताकत को दिखाया है.

trending this week