×

टेस्ट क्रिकेट में 2 दिन के भीतर ये चार दिग्गज जड़ेंगे सैकड़ा, धर्मशाला और क्राइस्टचर्च में रचा जाएगा इतिहास

टेस्ट क्रिकेट में 4 खिलाड़ी 2 दिन के भीतर 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे. इनमें अश्विन, बेयरस्टो, केन और साउदी शामिल हैं.

R Ashwin and Jonny Bairstow

PIC- BCCI/ECB

भारत और इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 मार्च से आमने-सामने होंगे. इसके अगले दिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज होगा. इन 2 दिनों के भीतर एक-दो नहीं बल्कि 4 खिलाड़ी टेस्ट में ऐतिहासिक सैकड़ा जड़ेंगे. दरअसल, धर्मशाला में भारत के दिग्गज स्पिनर और इंग्लैंड का धाकड़ बल्लेबाज 5वें टेस्ट मैच में शिरकत करने के साथ ही टेस्ट मैच का सैकड़ा जड़ देंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के 2 धाकड़ क्रिकेटर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. आइए जानते हैं 2 दिन के भीतर कौन-कौन रचेगा इतिहास…

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. अश्विन ने 99 टेस्ट मैचों में 507 विकेट लिए हैं. 7 मार्च से 5वें टेस्ट मैच का आगाज हो रहा है जिसमें शिरकत करने के साथ ही अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बन जाएंगे.

इंग्लैड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला टेस्ट में अपना मैचों का सैकड़ा पूरा करेंगे. बेयरस्टो 100 मैच खेलने वाले 17वें इंग्लिश खिलाड़ी होगें. हालांकि भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बेयरस्टो अभी तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इंग्लैंड ऐसी टीम है जिसके सबसे ज्यादा 16 खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं.

TRENDING NOW


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड जब अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले चुनिंदा कीवी खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे. अब तक सिर्फ 4 क्रिकेटर ही न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का कारनामा कर पाए हैं. इनमें रॉस टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग, डेनियल विटोरी और ब्रैंडन मैकुलम शामिल हैं.

केन विलियमसन के साथ ही कीवी टीम के टेस्ट कप्तान टिम साउदी क्राइस्टचर्च टेस्ट में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. टिम साउदी 99 टेस्ट में 378 विकेट चटका चुके हैं. वह डेनियल विटोरी के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरी कीवी गेंदबाज और न्यूजीलैंड के पहले तेज गेंदबाज बनेंगे.

trending this week