×

RCB के ट्रॉफी जीतते ही दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार, 3 जून को आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही उसका ट्रॉफी का इंतजार समाप्त हो गया. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खत्म किया ट्रॉफी का सूखा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिर अपने 18वें सीजन...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार, 3 जून को आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही उसका ट्रॉफी का इंतजार समाप्त हो गया. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खत्म किया ट्रॉफी का सूखा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिर अपने 18वें सीजन में खिताब जीता. और इतने लंबे वक्त से चला आ रहा उसका इंतजार समाप्त हो गया. अब पहले सीजन यानी 2008 से खेलती चली आ रहीं सिर्फ दो टीमें- पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स- ही अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं.

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru

पंजाब की टीम दो बार फाइनल में पहुंची

पंजाब किंग्स की टीम दो बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. टीम इससे पहले साल 2014 में आईपीएल के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी. तब उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था. 2014 में टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्ज बैली थे.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

TRENDING NOW

दिल्ली कैपिटल्स भी पहुंच चुकी है फाइनल में

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 के आईपीएल फाइनल में पहुंची थी. तब उसे मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था. दिल्ली की कप्तानी तब श्रेयस अय्यर कर रहे थे.

बेंगलुरु ने 271 मैचों के बाद खिताब जीता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इसके साथ ही 271 मैच बाद आईपीएल खिताब जीता. वहीं कुल मिलाकर उसने 286 टी20 मैच खेलने के बाद कोई ट्रॉफी जीती है.

Axar-Patel in Delhi Capitals
Axar-Patel in Delhi Capitals

दिल्ली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

बेंगलुरु की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दिल्ली की टीम ने आईपीएल में 266 और चैंपियंस लीग टी20 में कुल 8 मैच खेले हैं. यानी कुल 274 टी20 मैच खेलने के बाद भी उसके नाम कोई ट्रॉफी नहीं है. पुरुष टी20 में कोई भी टीम ऐसी नहीं हैं जिसने इतने मैच खेले हों और कोई ट्रॉफी नहीं जीती हो.

trending this week