×

विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है आरसीबी, देखें लिस्ट

​RCB Retention list: आरसीबी की टीम कप्तान फाफ डू प्लेसिस को रिटेन नहीं करेगी. आरसीबी की टीम को अगला सीजन नया कप्तान भी मिल सकता है, जिसे लेकर केएल राहुल का नाम चर्चा में हैं.

RCB

(Image credit- IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी टीमों में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम भी अगले सीजन दूसरी टीमों का हिस्सा बन सकते हैं, वहीं आरसीबी की टीम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी की टीम कप्तान फाफ डू प्लेसिस को रिटेन नहीं करेगी. आरसीबी की टीम अगले सीजन नया कप्तान भी देख रही है. इन चार खिलाड़ियों को आरसीबी की टीम अगले सीजन रिटेन कर सकती है.

01. विराट कोहली

विराट कोहली शुरुआत से आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2024 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. आईपीएल 2025 में कोहली एक बार फिर आरसीबी का हिस्सा होंगे और टीम उन्हें रिटेन करेगी. (Image credit- IPL/BCCI)

02. रजत पाटीदार

रजत पाटीदार मिडिल ऑर्डर में आकर टीम को मजबूती देते हैं. रजत पाटीदार ने आईपीएल 2024 में 15 मैच की 13 इनिंग में पांच अर्धशतक के साथ 395 रन बनाए. रजत पाटीदार का स्ट्राइक रेट 177.13 का था. आईपीएल के 27 मैच में रजत पाटीदार के नाम 799 रन है, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल है. आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 के लिए उन्हें रिटेन कर सकती है.(Image credit- IPL/BCCI)

03. विल जैक्स

TRENDING NOW


इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज विल जैक्स विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. विल जैक्स को आईपीएल 2024 में आठ मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 175.57 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया. इस युवा बल्लेबाज को आरसीबी एक बार फिर मौका दे सकती है. उनका स्पिन बॉलिंग टीम के लिए पॉजिटिव है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 16 टी-20 मैच में 253 रन बनाए हैं. (Image credit- IPL/BCCI)

04. मोहम्मद सिराज

इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए आईपीएल 2024 में प्रभाव नहीं छोड़ सके. उन्होंने 14 मैच में 15 विकेट चटकाए, मगर सिराज टीम के लिए अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं. सिराज के नाम आईपीएल के 93 मैच में 93 विकेट है. मोहम्मद सिराज को भी आरसीबी रिटेन कर सकती है.(Image credit- IPL/BCCI)

trending this week