×

शादी के बंधन में जल्द बंधेंगे रिंकू सिंह, सगाई की तारीख आई सामने

भारत के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी सगाई की तारीख सामने आ गई है.

Rinku Singh and Priya Saroj

Rinku Singh Wedding: भारतीय टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार क्रिकेटर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, यह स्टार खिलाड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है.

Rinku Singh

रिंकू सिंह मछलीशहर की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. हालांकि शादी के पहले दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं.

Rinku Singh

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार रिंकू सिंह 8 जून को प्रिया सरोज के साथ लखनऊ में सगाई करने वाले हैं. रिंकू यह फंक्शन लखनऊ के 7 स्टार होटल में करेंगे.

Who is KKR star Rinku Singh's fiancee, she is a qualified…, she works as…, her name is…

TRENDING NOW

वहीं सगाई के बाद रिंकू सिंह की शादी की बात करें तो उसके लिए फैंस को नवंबर महीने तक का इंतजार करना होगा. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी नवंबर महीने में वारणसी में होगी.

Rinku Singh

मीडिया रिपोर्ट में शादी की तारीख भी सामने आई है. रिंकू और सरोज शादी के सात फेरे 18 नवंबर को लेंगे. यानि यह साल रिंकू सिंह के लिए काफी खास होने वाला है.

Rinku Singh and Priya Saroj

रिंकू सिंह आईपीएल 2025 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे. हालांकि इस साल रिंकू सिंह बल्ले से ज्यादा धमाल नहीं मचा पाए. फैंस को उम्मीद थी कि रिंकू कमाल की पारियां खेलेंगे और केकेआर को प्लेऑफ तक पहुंचाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और केकेआर की टीम लीग स्टेज के बाद ही बाहर हो गई.

trending this week