×

Rishabh Pant Record: लॉर्ड्स में धमाल करेंगे ऋषभ पंत, पीछे छूट जाएंगे रोहित और सहवाग

ऋषभ पंत के हाथों में जब बल्ला होता है तो मैदान पर कोई थ्रिलर फिल्म चल रही होती है. अगले सीन में क्या होगा किसी को क्या पता. यहां कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता. और इसी चरण में पंत लॉर्ड्स में बड़ा धमाका कर सकते हैं.

Rishabh pant

ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी लय में हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दो सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास लॉर्डस में एक बड़ा कीर्तिमान तोड़ने का मौका होगा.

Rishabh pant six
Rishabh pant six

ऋषभ पंत हों क्रीज पर होता है धमाल

ऋषभ पंत मैदान पर हों और रोमांच न हो ऐसा तो हो नहीं सकता. यह विकेटकीपरब बल्लेबाज क्रीज के पीछे हो या आगे धमाल और कमाल करता रहता है. और ऐसा ही कुछ कमाल वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान कर सकता है.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारत ने जीता एजबेस्टन टेस्ट

भारत ने एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. पंत अभी तक इस सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लीड्स टेस्ट में भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन पंत ने उस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था. वहीं एजबेस्टन में भी उन्होंने एक पारी में हाफ सेंचुरी लगाई थी. पंत की पारी ने भी भारत को जरूरी रफ्तार दी थी.

Rishabh Pant

TRENDING NOW

शानदार फॉर्म में हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत इस शानदार फॉर्म के चलते टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए एक बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं. आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज को बाउंड्री में डील करने वाले खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है. और इसी के चलते वह बहुत जल्दी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Virender Sehwag 319
Virender Sehwag 319

भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग सबसे आगे

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है. सहवाग ने कुल 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के लगाए हैं. कमाल की बात यह है कि भारत के लिए खेलते हुए सहवाग ने 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए हैं. एक छक्का उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के लिए लगाया है.

Rohit batting during a Test match
Rohit Sharma

रोहित शर्मा का नंबर दूसरा है और पंत पहुंच चुके हैं बहुत करीब

रोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले. इन मैचों में रोहित ने 88 छक्के लगाए हैं. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं.

Rishabh Pant

ऋषभ पंत अब तीसरे नंबर पर हैं, धोनी को छोड़ा था पीछे

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के लिए अभी तक कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुल 86 छक्के लगा दिए हैं. और इस हिसाब से देखें तो पंत बहुत जल्दी रोहित और सहवाग के करीब पहुंच गए हैं. पंत ने लीड्स में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा था जिनके नाम 78 टेस्ट छक्के हैं.

Rishabh pant batting in lords breaks roof
Rishabh pant batting in lords breaks roof

क्या लॉर्ड्स में ही टूट जाएगा रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए पंत को सिर्फ पांच छक्कों की जरूरत है. यानी 91 छक्के होते ही वह भारत के लिए तो सबसे आगे निकल जाएंगे. और अगर वह छह छक्के और लगा देते हैं तो सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने में उन्हें छह छक्के और लगाने होंगे.

trending this week