×

रोहित की बादशाहत कायम, 3 छक्के जड़ते ही विराट कोहली तोड़ देंगे युवराज का बड़ा रिकॉर्ड

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे में युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 छक्के दूर हैं.

Virat Kohli

Virat Kohli

Most ODI Sixes for India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज में 3 छक्के लगाते ही विराट कोहली युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सीरीज के पहले हम आपको भारत के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

Former India Captain Rohit Sharma In Most Sixes In India vs England T20I

1. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 265 वनडे मैचों में कमाल तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 331 छक्के लगाए हैं. हिटमैन ने वनडे में 1012 चौकै भी लगा चुके हैं.

Ms Dhoni

2. महेंद्र सिंह धोनी

रोहित शर्मा के बाद लिस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. धोनी ने अपने 347 मैच के वनडे करियर में 222 छक्के लगाए थे. उन्होंने 809 चौके भी लगाए थे.

sachin-tendulkar

TRENDING NOW


3. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 463 मैच के वनडे करियर में 195 छक्के ठोके थे. सचिन ने 2016 चौके लगाए थे.

saurav-ganguly

4. सौरव गांगुली

भारत के पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं. दादा ने अपने 308 मैच के वनडे करियर में 189 छक्के लगाए थे.

yuvraj-singh

5. युवराज सिंह

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 301 मैच के वनडे करियर में 153 छक्के लगाए थे.

Virat-Kohli

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास युवराज सिंह के वनडे छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. कोहली अब तक 295 वनडे मैच में 151 छक्के लगा चुके हैं. कोहली तीन छक्के लगाते ही युवराज सिंह के सबसे ज्यादा वनडे छक्कों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे.

trending this week