×

रोहित शर्मा हैं चेज मास्टर, आईपीएल में हिटमैन का रिकॉर्ड देखकर कहेंगे वाह!

इन तस्वीरों में हम देखेंगे कि रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 से अभी तक रनों का पीछा करते हुए कितना कमाल का प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा हैं चेज मास्टर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की पारी की मदद से बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद...

Rohit Sharma Record While Chasing

इन तस्वीरों में हम देखेंगे कि रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 से अभी तक रनों का पीछा करते हुए कितना कमाल का प्रदर्शन किया है.

रोहित शर्मा हैं चेज मास्टर

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की पारी की मदद से बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. रोहित की यह लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी थी. और अगर आप बीते दो सीजन में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड देखें तो आपको एक हैरान करने वाली बात नजर आएगी.

Rohit sharma Six
(Image credit- X)

कमाल के हैं रोहित के रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने बीते दो सीजन की 22 पारियों में कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर आप कहेंगे कि वह आईपीएल के चेज-मास्टर हैं. आखिर रोहित के आंकड़े ही ऐसे है.

Rohit Sharma

TRENDING NOW

रोहित के बारे में करेंगे विचार

बात जब रनों का पीछा करने की आती है तो रोहित शर्मा के नाम के बारे में आप नहीं सोचते हैं. लेकिन बीते दो सीजन में तो कम से कम रोहित ने ऐसा किया है कि आप एक बार को उनके बारे में सोचने लगेंगे.

Rohit Sharma

इस सीजन में कैसा है रोहित का प्रदर्शन

इस सीजन में रोहित ने 8 मैचों में 32.57 के औसत से 228 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 154.05 का है. उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं और दोनों रनों का पीछा करते हुए ही बनाई हैं.

पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित का प्रदर्शन

आईपीएल में 2024 से अभी तक पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने सात पारियों में सिर्फ 113 रन बनाए हैं. और उनका बैटिंग औसत भी 16.14 का है. और स्ट्राइक-रेट 143.03 की.

रनों का पीछा करते हुए रोहित का प्रदर्शन

वहीं रनों का पीछा करते हुए रोहित ने 15 पारियों में 40.92 के औसत और 153.31 के स्ट्राइक-रेट से 532 रन बनाए हैं. यानी यहां उनके रन, रन बनाने की गति और रन बनाने का औसत सभी बेहतर है.

मुंबई की लगातार चौथी जीत

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स को सात विकेट से हराया. यह इस सीजन में उनकी लगातार चौथी जीत थी. अब पांच जीत के साथ मुंबई के 10 अंक हैं. और रनरेट के आधार वह तीसरे स्थान पर है.

trending this week