×

25 साल की उम्र तक सचिन के सामने कैसे दिखते हैं शुभमन गिल के आंकड़े, देखकर होगी हैरानी

Shubman Gill vs Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर अगर क्रिकेट के भगवान हैं तो शुभमन गिल को आप क्रिकेट का युवराज कह सकते हैं. देखते हैं कि 25 साल की उम्र तक क्या हैं दोनों के रिकॉर्ड

Sachin Tendulkar vs Shubman Gill 25 age

Sachin Tendulkar vs Shubman Gill 25 age

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में रखा जाता है. और शुभमन गिल उभरते हुए बल्लेबाज हैं. तेंदुलकर ने जहां क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. वहीं गिल के करियर का अभी आगाज ही कहा जा सकता है लेकिन अपने इस करियर में इस युवा बल्लेबाज ने उजले भविष्य के संकेत दिए हैं. सचिन को अगर क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और विराट कोहली को किंग तो गिल को भारतीय क्रिकेट के प्रिंस के तौर पर देखा जा रहा है. इस युवा बल्लेबाज को ऐसे खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं जो भारतीय बल्लेबाजी की परंपरा को आगे बढ़ाएगा. देखते हैं कि अपना 26वां जन्मदिन मनाने तक गिल और सचिन का रिकॉर्ड कैसा था.

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar vs Shubman Gill- मैच और पारी

25 साल या उससे पहले की उम्र तक शुभमन गिल ने 51 मैचों में 51 पारियां खेली हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने तब तक 211 मैचों में 204 पारियां खेल ली थीं.

Sachin Tendulkar
PIC- X

Sachin Tendulkar vs Shubman Gill- रन

शुभमन गिल ने 26 साल का होने से पहले अभी तक 2688 रन बनाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 7801 रन बना लिए थे. गिल अभी 25 साल 168 दिन के हो चुके हैं. और उनके इस रिकॉर्ड को हम भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले लिख रहे हैं.

Shubman Gill
Shubman Gill

TRENDING NOW

Sachin Tendulkar vs Shubman Gill- औसत

शुभमन गिल का औसत कमाल का है. उन्होंने अभी तक अपने वनडे करियर में 62.51 के औसत से रन बनाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने अपने 25वें जन्मदिन यानी 1998 के डेजर्ट स्ट्रोम और फाइनल तक 42.39 के औसत से रन बनाए थे.

Shubman Gill in ODI
Shubman Gill in ODI

Sachin Tendulkar vs Shubman Gill- स्ट्राइक-रेट

शुभमन गिल का स्ट्राइक-रेट 100.78 का है. वहीं सचिन तेंदुलकर का स्ट्राइक-रेट इस समय तक 86.64 का था.

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar vs Shubman Gill- शतक और अर्धशतक

शुभमन गिल ने अभी तक वनडे करियर में 15 हाफ सेंचुरी और 8 सेंचुरी लगाई हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने तब तक 43 हाफ सेंचुरी और 21 सेंचुरी लगा दी थीं.

Shubman Gill Batting Average in ODI
Shubman GIll in ODI

trending this week