×

IND vs ENG: शुभमन गिल को लेकर बड़ा सवाल, कैसे हल तलाशेंगे कप्तान

Shubman Gill form outside Asia: शुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान हैं. लेकिन बतौर बल्लेबाज गिल के अपने प्रदर्शन पर कई सवाल हैं. गिल का एशिया के बाहर प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है. खास तौर पर इंग्लैंड में तो उनका बल्ला बहुत शांत रहा है.

Shubman Gill outside Asia

Shubman Gill outside Asia

भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चरण में अपने सफर का आगाज करेगी. और इससे पहले नए शुभमन गिल को लेकर एक चिंता कई जानकारों को है.

india vs england test series

20 जून से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में अपने नए सफर का आगाज करेगी. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपनी शुरुआत करेगी.

टीम इंडिया के सामने गिल का सवाल

इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को कई सवालों के जवाब तलाशने हैं. लेकिन इसमें सबसे अहम अपने कप्तान शुभमन गिल के आंकड़ों को लेकर है. गिल को जब टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई तभी से ये सवाल उठने लगे थे. एक सवाल उनके टेस्ट फॉर्म को लेकर भी थे.

TRENDING NOW

गिल के बैटिंग औसत पर भी सवाल

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं. और 25 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक 59 पारियों में 1893 रन बनाए हैं. उनका औसत 35.05 का है. और टॉप ऑर्डर में खेलने वाले किसी बल्लेबाज के लिए यह आंकड़े बहुत अच्छे नहीं कहे जा सकते.

एशिया के बाहर गिल का प्रदर्शन

गिल के लिए समस्या एशिया के बाहर और ज्यादा बढ़ जाती है. एशिया से बाहर 24 पारियों में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 559 रन बनाए हैं. उनका औसत 25.40 का है. और स्ट्राइक-रेट 60.56 का. गिल ने एशिया से बाहर सिर्फ दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं. और उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन का है. यानी एशिया से बाहर गिल का बल्लेबाजी औसत उनके करियर औसत से भी 10 कम है.

Shubman Gill's Selection Is Based On Favouritism; Ex-IND Cricketer Slams India Opener Ahead of 2nd Test Against West Indies
Shubman Gill (credit: Twitter)

इंग्लैंड में तो आंकड़े और भी चिंताजनक

बात अगर इंग्लैंड की करें तो इस खिलाड़ी का प्रदर्शन और खराब हो जाता है. उन्होंने इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में सिर्फ उन्होंने 88 रन ही बनाए हैं. उन्होंने सिर्फ 14.66 के औसत से रन बनाए हैं. यानी इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन और भी सवाल खड़े करता है.

Gill batting during a Test match
Shubman Gill

इंग्लैंड में गिल के नंबर्स करते हैं हैरान

इंग्लैंड में गिल ने जो तीन टेस्ट मैच खेले हैं उसमें से दो तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 2021 के मैच में उन्होंने 36 रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 के मुकाबले में उन्होंने 31 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में खेले गए मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 21 रन बनाए.

Rishabh Pant, Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, Pat Cummins, India cricket team, Australia cricket team, India vs Australia, Australia vs India, India vs Australia 2021, The Gabba, ind vs aus, aus vs ind, cricket photos, latest cricket photos, india cricket photos, australia cricket photos, latest cricket photos, the gabba photos, brisbane cricket photos
Gill was looking all set for a maiden Test century but fell on 91 after hitting eight fours and two sixes. (AFP Photo)

कहां बल्लेबाजी करेंगे गिल

शुभमन गिल अब कहां बल्लेबाजी करेंगे यह भी अहम सवाल है. गिल पहले पारी का आगाज करते थे. लेकिन इसके बाद वह नंबर तीन पर खेलने लगे. अब जब विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया है तो यह भी सवाल है कि नए भारतीय कप्तान और बल्लेबाजी में कोहली के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले गिल क्या उस पोजिशन पर खेलने उतरेंगे.

trending this week