×

ENG vs IND: लॉर्ड्स में गिल के निशाने पर सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, 88 साल से कायम है बादशाहत

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के पास इंग्लैंड में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. गिल के निशाने पर सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी है.

Sir Don bradman and Shubman Gill

Sir Don bradman and Shubman Gill

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. इस सीरीज में अभी तीन मैच बाकी हैं. और गिल के निशाने पर कई कीर्तिमान हैं. इसमें 1936-37 में बना सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी है.

Shubman gill test

शुभमन गिल के लिए अच्छी रही है सीरीज

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड का दौरा अभी तक बहुत अच्छा रहा है. बतौर बल्लेबाज गिल के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने पर भी सवाल थे. SENA देशों में उनके आंकड़े भी अच्छे नहीं थे. लेकिन गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले दोनों मैचों में उन्होंने बल्ले से धमाल मचा दिया है.

लीड्स में लगाई थी शुभमन गिल ने सेंचुरी

शुभमन गिल ने लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में सेंचुरी लगाई. हालांकि भारत को इस मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन गिल ने लय हासिल करने के संकेत दिए.

TRENDING NOW

बर्मिंगम में तो शुभमन गिल ने कमाल कर दिया

बर्मिंगम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में तो गिल ने धुआं ही उठा दिया. उन्होंने पहली पारी में 269 रन का बड़ा स्कोर बनाया. जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय कप्तान बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 161 रन बनाए. कुल मिलाकर दाएं हाथ के इस नंबर चार के बल्लेबाज ने मैच में 430 रन बनाए. यह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा स्कोर के मामले में भारत का पहला और दुनिया में ग्राहम गूच के (456- 333 और 121) बाद दूसरे नंबर पर है.

Shubman Gill Century
Shubman Gill Century

इस सीरीज में शुभमन गिल ने बनाए हैं कितने रन

गिल अभी तक इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में 585 रन बना चुके हैं. और बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Don bradman
Don bradman

बतौर कप्तान एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम

दुनिया के सर्वकालिक महानतम (G.O.A.T) कहे जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1936-37 की सीरीज में 810 रन बनाए थे. ब्रैडमैन ने उस सीरीज में 3 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी लगाई थी. और उनका औसत 90 का रहा था.

ग्राहम गूच ने ली थी भारतीय गेंदबाजी की खबर

इंग्लैंड के कप्तान ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 752 रन बना दिए थे. गूच ने 1990 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर तीन सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी की मदद से 125 के औसत से ये रन बनाए थे.

Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर हैं एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

भारतीय रिकॉर्ड की बात करें तो सुनील गावस्कर सबसे ऊपर हैं. गावस्कर ओवर ऑल लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. 1978-79 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर गावस्कर ने छह टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे. उस सीरीज में गावस्कर ने चार सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई थीं.

Virat Kohli
Virat Kohli

गिल का अगला पड़ाव कोहली

गिल ने अभी तक एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में दो मैचों में 146.25 के औसत से 585 रन बनाए हैं. उनका अगला पड़ाव विराट कोहली हैं. कोहली ने पटौदी ट्रॉफी, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को पहले इसी नाम से जाना जाता था, में साल 2018 में 5 पारियों में 593 रन बनाए थे.

Sir Don Bradman
Sir Don Bradman

डॉन से कितना पीछे हैं गिल

गिल की बात करें तो बतौर कप्तान एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 226 रन की जरूरत है. गिल के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का बहुत अच्छा मौका है. भारतीय फैंस तो यही चाहेंगे कि लॉर्ड्स के मैदान पर ही गिल इस रिकॉर्ड को तोड़ दें.

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

गिल के पास एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा. यह रिकॉर्ड भी सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में 5 मैचों में 974 रन बनाए थे. इसमें चार सेंचुरी शामिल थीं.

trending this week