×

हार्दिक या पंत नहीं ये खिलाड़ी भारत की कप्तानी के लिए है बेस्ट, राशिद खान ने बताया नाम

अफगानिस्तान के स्टार फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने बताया कि भारतीय टीम के लिए कौन सा कप्तान बेस्ट होगा.

Rashid Khan (Image Credit- X)

Shubaman Gill on Indian Captain: अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान ने शनिवार को कहा कि शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिये ही नहीं बल्कि भारत के लिये भी बहुत अच्छे कप्तान साबित होंगे .

Shubman Gill angry

गिल ने गुजरात टाइटंस की मोर्चे से अगुवाई करते हुए इस सत्र में दस मैचों में अब तक 465 रन बनाये हैं . राशिद ने मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ शुभमन गिल का कप्तानी करते हुए यह दूसरा साल है . वह लगातार बेहतर हो रहा है .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भविष्य में वह भारत के बेहतरीन कप्तानों में से होगा . सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिये नहीं बल्कि भारत के लिये भी . उसके पास कौशल और प्रतिभा है . लेकिन यह बहुत अहम है कि आपका मुख्य कोच के साथ अच्छा तालमेल रहे जिससे काम आसान हो जाता है .’’

Shubman Gill

TRENDING NOW

गिल की कप्तानी में पिछले साल गुजरात आठवें स्थान पर रही थी जबकि इस बार दस में से सात मैच जीत चुकी है . राशिद ने कहा ,‘ पिछले साल चीजें अनुकूल नहीं रही . हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन नतीजा नहीं मिला . कप्तान और मुख्य कोच में अच्छा तालमेल जरूरी है और आशीष (नेहरा) भाई और शुभमन भाई के बीच वह है .’’

Shubman Gill and Ajinkya Rahane

उन्होंने टीम की सफलता के बारे में कहा ,‘‘ यह समूचा टीम प्रयास है . आशीष भाई से कप्तान शुभमन गिल तक जो मोर्चे से अगुवाई करते हैं . हम नतीजे के बारे में नहीं बल्कि प्रक्रिया के बारे में सोचते हैं .’’

शुभमन गिल की कप्तानी में आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस साल कमाल का रहा है. टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार लय में दिख रही है.

trending this week