×

शुभमन गिल, करुण नायर या... विराट कोहली के बाद कौन संभालेगा नंबर 4 की जिम्मेदारी

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इस सीरीज का आगाज 20 जून से हो रहा है. भारतीय टीम के लिए इस सीरीज पर बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली के संन्यास के बाद नंबर चार की अहम पोजिशन पर कौन बल्लेबाजी करेगा. कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. और कोहली के जाने के बाद नंबर चार पर नए बल्लेबाज को तलाशना टीम इंडिया के लिए चिंता की बात रही होगी. तो कौन से बल्लेबाज हैं, जो कोहली की जगह नंबर चार पर खेल सकते हैं.

Shubman Gill and Virat Kohli Who will be number 4

Shubman Gill and Virat Kohli Who will be number 4

पहले सचिन तेंदुलकर और फिर विराट कोहली, नंबर चार पर भारतीय टीम के लिए लंबे वक्त बड़े बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली. अब विराट कोहली ने जब 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो सवाल उठने लगे कि आखिर नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा.

नए कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के सामने सवाल यह है कि आखिर प्लेइंग 11 मे नंबर चार पोजिशन में किसे मौका दिया जाए. टीम के पास कई विकल्प हैं पर सहमति किसके नाम पर बनेगी.

Karun Nair
Karun Nair

करुण नायर

करुण नायर ने क्रिकेट से दूसरा मौका मांगा था. और इस खेल ने उन्हें यह दूसरा मौका दिया है. घरेलू क्रिकेट में कमाल के प्रदर्शन के चलते नायर को इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में मौका मिला है. वीरेंद्र सहवाग के अलावा नायर इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है. उन्हें मिडल-ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अनुभव है. और इसी वजह से उन्हें नंबर चार पर विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा है.

33 साल के करुण नायर ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. चार दिवसीय इस मैच में नायर ने कमाल की पारी खेली.

टेस्ट क्रिकेट में करुण नायर का प्रदर्शन

करुण नायर ने भारत के लिए अभी तक छह टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 374 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 62.33 का रहा है. उनका स्ट्राइक-रेट भी 73.91 का है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एक ही सेंचुरी लगाई है. हालांकि यह एक ट्रिपल सेंचुरी थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था.

TRENDING NOW

शुभमन गिल

शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से भारतीय टीम का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. 25 साल के इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर की ज्यादातर पारियों में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की है. उन्होंने ओपनिंग या नंबर तीन पर ही खेला है. लेकिन गिल अब जिम्मेदारी निभाते हुए नंबर चार पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता का मानना है कि नंबर चार पर खेलना बतौर टेस्ट बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए पुर्नजन्म जैसा हो सकता है.

कैसा है शुभमन गिल का टेस्ट करियर

शुभमन गिल ने अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचो में उन्होंने 35.05 के औसत और 59.92 के स्ट्राइक रेट से 1893 रन बनाए हैं. इसमें पांच सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

साई सुदर्शन

साई सुदर्शन को पहले बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में उनकी अच्छी परख होगी. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया-ए के लिए अच्छा खेल दिखाया था. इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने जो संयम, धैर्य और तकनीक दिखाई है उससे भी सिलेक्टर्स बहुत प्रभावित होंगे.

कैसा रहा है सुदर्शन का करियर

सुदर्शन ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे. उनकी तकनीक की काफी तारीफ होती है. और इसी वजह से उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है. वह भी टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर विराट कोहली के उत्तराधिकारी बन सकते हैं. बाएं हाथ का बल्लेबाज होना उन्हें एक और एडवांटेज देता है. सुदर्शन ने हाल ही में आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 759 रन बनाकर ऑरैंज कैप अपने नाम की थी.

ध्रुव जुरेल

इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पर काफी भरोसा जताया जा रहा है. उनकी विकेटकीपिंग से ज्यादा चर्चा उनकी बल्लेबाजी तकनीक को लेकर होती है. उनका टेस्ट करियर बहुत छोटा रहा है लेकिन उन्होंने इसमें काफी प्रभावित किया है. वह संयम के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं. और तो और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ खेलने की उनकी काबिलियत को भी सबने देखा है.

रवि शास्त्री और रविचंद्रन अश्विन जैसे धुरंधर भी जुरेल की दृढ़ता की तारीफ कर चुके हैं. वे दाएं हाथ के इस खिलाड़ी के शॉट सिलेक्शन और परिस्थिति के हिसाब से ढलने खूबी के कायल हैं. जुरेल की ये खूबियां उन्हें नंबर चार का मजबूत दावेदार बनाती हैं.

Jurel batting during a Test match
Dhruv Jurel

टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल का रिकॉर्ड

ध्रुव जुरेल ने चार टेस्ट मैचों में 202 रन नबाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 40.40 का है. और स्ट्राइक-रेट 53.15 का है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई है.

trending this week