×

Virat vs Gill: 138 अंतरराष्ट्रीय पारियों बाद किंग और प्रिंस की सेंचुरी बराबर, आंकड़ें हैं गजब

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब शुभमन गिल ने उनके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करना शुरू किया है. कोहली को क्रिकेट का किंग कहा जाता रहा और गिल को प्रिंस. और अब वही प्रिंस उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहा है. और गिल के आंकड़े देखकर ऐसा ही लग...

Shubman Gill to Virat Kohli: Top Test knocks by Indian players on captaincy debut

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब शुभमन गिल ने उनके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करना शुरू किया है. कोहली को क्रिकेट का किंग कहा जाता रहा और गिल को प्रिंस. और अब वही प्रिंस उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहा है. और गिल के आंकड़े देखकर ऐसा ही लग रहा है कि वह सही राह पर हैं. दोनों के नंबर्स 138 टेस्ट पारी के बाद बराबर नजर आते हैं.

138 पारी बाद सेंचुरी में गिल और कोहली हैं बराबर

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाया है. पहले दिन वह 114 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 16वां शतक था. कमाल की बात है कि कोहली ने भी 138 टेस्ट पारी बाद 16 अंतरराष्ट्रीय शतक ही लगाए थे.

Virat Kohli
Virat Kohli

हाफ सेंचुरी में कोहली आगे

138 इंटरनेशनल पारियों बाद कोहली और गिल शतक में तो बराबर हैं लेकिन अर्धशतकों की बात करें तो कोहली ने 31 और गिल ने 25 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Virat Kohli Test Retirement
Virat-Kohli

TRENDING NOW

गिल और कोहली के मैचों में फासला

कोहली ने 138 टेस्ट पारियों के लिए 132 मैच खेले थे. वहीं गिल ने 110वें मुकाबले में ही 138 पारियां खेली हैं. यानी गिल ने टेस्ट मैच ज्यादा खेले हैं.

Virat Kohli

टेस्ट मैचों में क्या हैं आंकड़े

गिल ने 34 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 7 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. वहीं विराट कोहली ने तब तक 14 टेस्ट मैच खेले थे और तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे.

Virat Kohli odi performance against New Zealand
Virat Kohli odi performance against New Zealand

वनडे में क्या हैं नंबर्स

वनडे इंटरनेशनल में कोहली ने 98 मैच खेल लिए थे और उसकी 95 पारियों में 49.43 के औसत से 4054 रन बना लिए थे और कुल 13 शतक और 22 अर्धशतक जड़े थे. वहीं गिल ने 55 वनडे में 8 शतक लगाए हैं. उनका औसत 59.04 का है और 15 अर्धशतक हैं. वह एक डबल सेंचुरी भी लगा चुके हैं.

Gill scoring a T20I century
Shubman Gill

टी20 इंटरनेशनल में क्या है कमाल

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो गिल ने 21 मैचों की 21 पारियों में 1 शतक लगाया है. और तब तक कोहली ने कोई शतक नहीं लगाया था. उन्होंने 20 मैच खेले थे और 558 रन बनाए थे. गिल ने 578 रन बनाए हैं.

कुल मिलाकर Virat Kohli vs Shubman Gill कैसे नंबर्स

कुल मिलाकर देखें तो गिल ने 45.20 के औसत से 138 पारियों बाद अभी तक 5515 रन बनाए हैं. वह इसमें आज इजाफा कर सकते हैं. वहीं कोहली ने 45.47 के औसत से 5503 रन बनाए थे. यानी अंतर ज्यादा नहीं है.

trending this week