×

इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स, हिटमैन हैं बादशाह

इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के लगाने की बात जब भी होती है उसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले लिया जाता है.

Most Sixes in International Matches: क्रिकेट जगत को शुरुआत से लेकर अब तक कई तूफानी बल्लेबाज मिले हैं. जिन्होंने मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश की है. हम आपको क्रिकेट जगत के उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से आज तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

1. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा छक्कों लगाने के मामले में बादशाह हैं. उनसे ज्यादा छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज ने नहीं लगाए हैं. रोहित ने 492 इंटरनेशनल मैच में अब तक 624 छक्के लगा चुके हैं. उनके आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है.

2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. क्रिस गेल ने 483 इंटरनेशनल मैच के करियर में 553 छक्के लगाए थे.

Shahid Afridi

TRENDING NOW


3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 524 इंटरनेशनल मैच के अपने पूरे करियर में बल्ले से 476 छक्के ठोके थे.

4. ब्रेंडन मकुलम (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और वर्तमान में इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने 432 इंटरनेशनल मैच में 398 छक्के लगाए थे.

5. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. गुप्टिल ने 367 मैच के अपने करियर में 383 छक्के बल्ले से लगाए थे.

MS Dhoni

6. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने छक्कों के लिए जाने जाते थे. महेंद्र सिंह धोनी ने 538 इंटरनेशनल मैच में 359 छक्के लगाए थे.

7. जोस बटलर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान तूफानी बल्लेबाज जोस बटलर लिस्ट में सातवें स्थान पर मौजूद हैं. बटलर ने 373 इंटरनेशनल मैच में 355 छक्के लगाए हैं.

trending this week