×

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ट़ॉप-5 बॉलर्स, भारत-न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का दबदबा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी सबसे आगे हैं. टॉप-5 में सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का नाम है.

Matt Henry

(Image credit- Blackcaps X)

Most wickets in Champions Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट…

Matt Henry
(Image credit- ICC X)

01. मैट हेनरी

न्यूजीलैंड के मैट हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. मैट हेनरी ने चार मैच में 16.70 की औसत से 10 विकेट चटकाए. उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया.

Varun Chakaravarthy
(Image credit- BCCI X)

02. वरुण चक्रवर्ती

भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. वरुण चक्रवर्ती ने तीन मैच में 15.11 की औसत से कुल नौ विकेट चटकाए. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ‘फाइव विकेट हॉल’ हासिल किया.

Mitchell Santner
(Image credit- Blackcaps X)

TRENDING NOW

03. मिचेल सैंटनर

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मिचेल सैंटनर ने पांच मैच में 26.67 की औसत से नौ विकेट अपने नाम किए.

Mohammed Shami
Mohammed Shami

04. मोहम्मद शमी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. मोहम्मद शमी ने पांच मैच में 25.89 की औसत से कुल नौ विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फाइव विकेट हॉल हासिल किया.

Michael Bracewell
(Image credit- Blackcaps X)

05. माइकल ब्रेसवेल

न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. माइकल ब्रेसवेल ने पांच मैच में 25.12 की औसत से कुल आठ विकेट चटकाए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ‘फोर विकेट हॉल’ हासिल किया.

trending this week