×

30 साल, 261 टेस्ट- बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने बनाया अनोखा 'कीर्तिमान'

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में टेस्ट मैच खेले जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका की ओर से अनोखा कीर्तिमान बना है. इसके लिए श्रीलंका को करीब 30 साल का इंतजार करना पड़ा है. 30 साल में पहली बार श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेले जा रहे एक टेस्ट मैच में...

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में टेस्ट मैच खेले जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका की ओर से अनोखा कीर्तिमान बना है. इसके लिए श्रीलंका को करीब 30 साल का इंतजार करना पड़ा है.

30 साल में पहली बार

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेले जा रहे एक टेस्ट मैच में कमाल का कीर्तिमान बना है. करीब 30 साल में श्रीलंका की टीम ने पहली बार ऐसा किया है.

रहीम की कमाल की सेंचुरी

बांग्लादेश ने इस मैच में 463 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसमें मुशफिकुर रहीम ने 163 और नजमुल हुसैन शंतो ने 148 रन बनाए.

TRENDING NOW

श्रीलंका का मजबूत जवाब

श्रीलंका के लिए प्रथम निसांका और लाहिरू उदाना ने पारी का आगाज किया. और इसी में रिकॉर्ड बन गया. 29 साल छह महीने बाद श्रीलंका की टीम के लिए ओपनिंग करने वाले दोनों बल्लेबाज दाएं हाथ के हों

1995 में आखिरी बार श्रीलंका के दोनों ओपनर दाएं हाथ के बल्लेबाज थे

आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1995 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में श्रीलंका के लिए रोशन महानामा और चंडिका हथरुसिंघे ने पारी का आगाज किया था.

कैसा रहा इस दौरान श्रीलंका का प्रदर्शन

इस दौरान श्रीलंका ने 261 टेस्ट मैच खेले. इसमें श्रीलंका ने 99 टेस्ट मैच जीते और 97 में उसे हार का सामना करना पड़ा 64 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.

trending this week