HomePhotosये सितारा ले सकता है नंबर 4 पर कोहली की जगह, आंकड़े देखेंगे तो खुद मानेंगे
ये सितारा ले सकता है नंबर 4 पर कोहली की जगह, आंकड़े देखेंगे तो खुद मानेंगे
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि कोहली ने बोर्ड से कहा है कि वह इस फॉर्मेट को छोड़ना चाहते हैं. हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर सोचने के लिए कहा है.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा जताया है. मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक कोहली ने इस बारे में बीसीसीआई को बताया है. पर बोर्ड ने अभी उन्हें अपने फैसले पर दोबारा सोचने को कहा है. पर कोहली की जगह कौन यह सवाल अब उठने लगा है.
Virat Kohli (Image Credit- X)
कोहली अपने फैसले पर दोबारा सोचें
रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली की भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने खबरें सामने आ रही हैं. खबर है कि कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं. उन्होंने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे. बीसीसीआई ने हालांकि कोहली से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है.
विराट कोहली की जगह कौन होगा
अब सवाल यह उठ रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर विराट कोहली की जगह लेने के लिए कौन सा बल्लेबाज सबसे उपयुक्त है.
Shreyas Iyer
TRENDING NOW
क्या श्रेयस अय्यर हैं सबसे मजबूत दावेदार
कोहली के संन्यास की खबरों के बीच एक बल्लेबाज उनकी जगह लेने का सबसे मजबूत दावेदार बन गया है. इस बल्लेबाज का नाम है श्रेयस अय्यर. अय्यर काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर हैं लेकिन यह उनके लिए टेस्ट टीम में वापसी का सबसे अच्छा मौका हो सकता है.
Virat Kohli after getting dismissed in Test match
अय्यर क्यों होंगे सबसे मजबूत दावेदार
कोहली ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नही हुई है. कोहली के जाने बाद नंबर चार पर अय्यर क्यों सबसे मजबूत खिलाड़ी होंगे. अय्यर ने अपनी तकनीक में काफी सुधार किया है. पहले शॉर्ट पिच गेंद को उनकी कमजोरी माना जाता था लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस पर बहुत काम किया है.
Ravichandran Ashwin
श्रेयस अय्यर ने 2021 में खेला था अपना पहला टेस्ट
अय्यर ने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच 2021 में खेला था. लेकिन वह टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. और टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं.
Sheryas Iyer Boasts Test Record That Even Donald Bradman Or Sachin Tendulkar Doesn’t Have (Twitter)
श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट 2024 में खेला
फरवरी 2024 में अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद कोहली को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया गया. अय्यर को हटाने की वजह यह थी कि वह बोर्ड के कहने के बाद भी घरेलू रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेले थे.
Ravichandran Ashwin
अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में दिखाया
हालांकि अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में मेहनत की. उसी साल के आखिर में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेला. और फिर रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में अपना खेल दिखाया.
दलीप ट्रॉफी में अय्यर ने तीन मैचों की छह पारियों में 25.66 के औसत से सिर्फ 154 रन बनाए. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. और 5 मैचों में 480 रन बनाए. उनका औसत 68.5 का रहा. इसमें दो सेंचुरी भी शामिल हैं.
Shreyas Iyer and Ishan Kishan
वाइट बॉल में अय्यर का कमाल का प्रदर्शन
वाइट बॉल क्रिकेट में भी उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मैचों में 325 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैचों में 345 रन बनाए.
Shreyas Iyer won ICC player of the month award for March.
चैंपियंस ट्रॉफी में किया कमाल का कमाल
चैपियंस ट्रॉफी में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले थे. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताब जीता था और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 243 रन बनाए थे.
Shreyas Iyer
श्रेयस रिकॉर्ड का टेस्ट रिकॉर्ड
साल 2021 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अय्यर ने अभी तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 36.86 के औसत से 811 रन बनाए हैं. इसमें एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी हैं.
नंबर छह पर बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन नंबर छह पर बनाए गए हैं. उन्होंने यहां सात मैचों में 432 रन बनाए हैं. वहीं नंबर पांच पर उन्होंने छह मैचों में 294 रन बनाए हैं. नंबर चार पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैच खेला है और उसमें 56 रन की पारी खेली थी.
PIC- BCCI
नंबर चार पर अनुभव नहीं पर क्षमता पूरी
अय्यर को भले ही नंबर चार पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन वह विराट कोहली की जगह लेने के लिए तैयार हैं. कोहली के रहते उन्हें इस पोजिशन पर ज्यादा खेलने का मौका नहीं पाया लेकिन अय्यर ने एक ही पारी में हाफ सेंचुरी लगाकर दिखाया है कि वह यहां खेल सकते हैं.
Shreyas Iyer feigned a back injury to avoid playing for Mumbai, even tough he was deemed fit by NCA
कैसा है फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 81 मचैों में 6363 रन बनाए हैं. उनका औसत 48.57 का है.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookies
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.