×

वियान मुल्डर ने रिकॉर्ड बुक को किया तहस-नहस, बाल-बाल बचा ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 367 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 334 गेंदों का सामना किया और 49 चौके और चार छक्के लगाए.

Wiaan Mulder 367

Wiaan Mulder 367

Wiaan Mulder creates History: साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी कर रहे वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में नाबाद 367 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया.

Wiaan Mulder test record
Wiaan Mulder test record

बाल-बाल बचा ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में नाबाद 367 रन (49 चौके, 04 छक्के) बनाए. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका की पारी को घोषित कर दिया. जिससे ब्रायन लारा के 400 रन का कीर्तिमान टूटते- टूटते बच गया. ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 में नाबाद 400 रन की पारी खेली थी. वियान मुल्डर लारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड से 33 रन दूर रह गए. मुल्डर टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में ब्रायन लारा (400*), मैथ्यू हेडन (380), ब्रायन लारा (375), माहेला जयवर्धने (374) के बाद अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने गैरी सोबर्स, डॉन ब्रैडमैन, ग्राहम गूच जैसे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

Wiaan Mulder century
Wiaan Mulder century

हाशिम अमला को पीछे छोड़ा

वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने हाशिम अमला को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 311 रन बनाने का रिकॉर्ड था. हाशिम अमला ने 2012 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.

Wiaan Mulder record
Wiaan Mulder record

TRENDING NOW

दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाया

वियान मुल्डर ने 297 गेंदों में तिहरा शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल की, वह इतिहास में दूसरा सबसे तेज टेस्ट तिहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उनसे आगे केवल वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

Wiaan Mulder records
Wiaan Mulder records

कप्तानी डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी

वियान मुल्डर ने बतौर कप्तान डेब्यू मैच में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (367*) भी बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग के नाम था, जिन्होंने 1968 में भारत के खिलाफ 239 रन की पारी खेली थी.

Wiaan Mulder test record
Wiaan Mulder test record

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

वियान मुल्डर के नाम अब टेस्ट में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उन्होंने 2003 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ ग्रीम स्मिथ के 362 (277 और 85) रन को पीछे छोड़ दिया है.

Wiaan Mulder triple century
Wiaan Mulder triple century

67 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 67 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. मुल्डर अब घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के 337 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. हनीफ मोहम्मद ने वेस्टइंडीज में साल 1958 में यह कारनामा किया था.

trending this week