VIDEO: मुंबई के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहेगी राजस्थान

राजस्थान और मुंबई के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन टी20 लीग के 12वें सीजन का 36वां मैच खेला जाएगा।

By Cricket Country Staff Last Published on - April 20, 2019 11:22 AM IST
[videourl mediaid="z0BwP051" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/20/RR%20vs%20MI%20match%20preview%20gist%20video%20%281%29.mp4"] इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 36वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे का मुकाबला करने उतरेंगी। इससे पहले 13 अप्रैल को वानखेड़े में खेले गए मैच में राजस्थान ने मुंबई को 4 विकेट से हराया। रोहित शर्मा की टीम आज उस हार का बदला लेने उतरेगी। मुंबई टीम जहां 12 अंको के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर कब्जा किए हुए हैं, वहीं राजस्थान सातवें पायदान पर है। हालांकि राजस्थान की प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद अब भी बनी हुई है। अजिंक्य रहाणे की टीम को आगे सारे मैच जीतने होंगे और नेट रन रेट को भी ध्यान में रखना होगा। ये भी पढ़ें: पंजाब के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दिल्‍ली ऐसा करने के लिए राजस्थान टीम को अपने टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव करना होगा, खासकर कि शीर्ष क्रम बल्लेबाजी में। पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद कोच पैडी अपटन ने भी कहा था कि टीम सही कॉम्बिनेशन नहीं ढूंढ पाई है। मुंबई के खिलाफ मैच में राजस्थान को हर हाल में अपना सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन ढूंढना होगा वर्ना देर हो सकती है।