×

VIDEO: ईडन गार्डंस में विराट कोहली के सामले कोलकाता की चुनौती

कोलकाता की टीम ने अपने पिछले तीनों मुकाबले हारे हैं।

[videourl mediaid="gGfozxFb" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/18/7a63837855991cb99b89abe54d803b0b.mp4"]   आठ में से सात मैच हारकर ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी विराट कोहली की बैंगलुरू को आईपीएल में बने रहने के लिए शुक्रवार को कोलकाता को हर हाल में हराना होगा। कोलकाता लगातार तीन मैच हारकर अंकतालिका में दूसरे से खिसक कर छठें स्थान पर पहुंच गई है। लिहाजा आरसीबी के पास जीतने का सुनहरा मौका है। कोलकाता के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज आंद्रे रसेल को अभ्यास के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी। बताया जा रहा है कि वो अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है। ऐसे में उनके बैंगलुरू के खिलाफ उतरने की संभावनाएं भी कम हैं। कोलकाता की टीम काफी हद तक रसेल पर निर्भर है।    

TRENDING NOW

trending this week