×

अब दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल होंगे ग्रीम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीकी टीम को डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 241 रनों की पराजय झेलनी पड़ी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 02, 2016, 01:57 PM (IST)
Edited: Jan 02, 2016, 01:57 PM (IST)

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड © Getty Images
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड © Getty Images

अभी हाल में टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम के लचर प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम का सलाहकार नियुक्त कर दिया गया। आपको बता दें दक्षिण अफ्रीकी टीम को डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 241 रनों की पराजय झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद टीम दो बदलाव किये गए चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन के स्थान पर कैगिसो रबादा को लिया गया और क्विंटन डि काक को टीम में शामिल किए गए है। एबी डिवलियर्स  और डिकाक को विकेटकीपर के रूप में अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच मैक्ग्राथ फाउंडेशन के लिए जुटाएगा 380000 डॉलर
स्मिथ आगामी तीन टेस्ट मैचों के दौरान टीम से जुड़े रहेंगे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला ने कहा, ‘‘ग्रीम दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन क्रिकेटर और लाजवाब कप्तान थे।’’
उन्होंने कहा कि स्मिथ का अनुभव दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिये महत्वपूर्ण होगा जो पिछले कुछ मैचों से रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं। आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका ने हाल में समाप्त हुई दस पूर्ण पारियों में केवल तीन बार 200 से अधिक रन बनाये हैं। ये भी पढ़ें: इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं विराट
तेज गेंदबाज काइल एबोट भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और यदि वह फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहते हैं तो उनके स्थान पर क्रिस मौरिस या हार्डस विलजोन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। विलजोन ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
अमला ने कहा, ‘‘यदि क्विनी अंतिम एकादश में आता है तो वह एबी का भार कुछ कम करेगा और इसके अलावा वह बल्लेबाज के रूप में भी अच्छी फार्म में है। यदि वह खेलता है तो चयनकर्ताओं को तय करना है कि किसे बाहर करना है। यह कड़ा फैसला होगा कि फाफ डु प्लेसिस या जेपी डुमिनी में किसे बाहर करना है क्योंकि ये पिछले कुछ वर्षों से हमारी टीम के अहम अंग हैं। ’’ ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टक्कर देगा इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का बेटा
आपको बता दें इंग्लैंड ने इस बीच जेम्स एंडरसन को अपनी अंतिम एकादश में जोड़ा लिया है मांसपेशियों में खिंचाव के कारण यह तेज गेंदबाज पहले टैस्ट मैच में नहीं खेल सके थे इनके वापसी से इंग्लैंड की टीम और ज्यादा मजबूत हो गयी है।

TRENDING NOW