×

ट्राई सीरीज: इंडिया U-19 की लगातार दूसरी हार, अब बांग्‍लादेश ने दो विकेट से रौंदा

भारत की अंडर-19 टीम इस वक्‍त इंग्‍लैंड में है, जहां वो बांग्‍लादेश और मेजबान टीम के साथ वनडे ट्राई सीरीज खेल रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 31, 2019 11:13 AM IST

इंग्‍लैंड में खेली जा रही ट्राई वनडे सीरीज में भारत की अंडर-19 टीम को  लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। अब बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने दो विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने बारिश से प्रभावित मैच मंगलवार को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर जीता।

बारिश से प्रभावित 36 ओवर में मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 221 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 32 ओवर में 218 रन का लक्ष्य मिला जो उसने तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

पढ़ें:- आठ महीने के लिए बैन लगने के बाद पृथ्‍वी शॉ ने दी प्रतिक्रिया, कहा..

भारत अंडर 19 के लिए कप्तान ध्रुव जुरेल ने 66 गेंद में सर्वाधिक 70 रन बनाए जबकि प्रग्नेश कानपिलेवार ने 66 गेंद में 53 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल ने भी सात चौकों की मदद से 49 गेंद में 44 रन बनाए।

इसके जवाब में बांग्लादेश ने परवेज हुसैन की 45 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 51 रन की पारी से तेज शुरुआत की। कप्तान अकबर अली ने भी 36 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों से 49 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

पढ़ें:- नबी ने ठोके 12 गेंद पर 43 रन, चौथे ओवर में ही हार गई एरोन फिंच की टीम

TRENDING NOW

भारत के लिए सुषांत मिश्रा ने छह ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए। पूर्णांक त्यागी (47 रन पर दो विकेट) और रवि बिश्नोई (25 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। भारतीय टीम 26 जुलाई को इंग्लैंड अंडर 19 टीम से भी पांच विकेट से हार गई थी।