×

नबी ने ठोके 12 गेंद पर 43 रन, चौथे ओवर में ही हार गई एरोन फिंच की टीम

वाइटेलिटी ब्‍लास्‍ट के मुकाबले में कैंट की टीम ने सर्रे पर नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jul 31, 2019, 10:18 AM (IST)
Edited: Jul 31, 2019, 10:25 AM (IST)

वाइटेलिटी ब्‍लास्‍ट टी20 लीग में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाज मोहम्‍मद नबी ने पांच छक्‍कों और दो चौकों की मदद से 12 गेंद पर 43 रन की शानदार पारी खेली। जिसकी मदद से उनकी टीम कैंट ने चार ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया। सर्रे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कैंट ने डकवर्थ लुईस नियम से नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

पढ़ें:- आठ महीने के लिए बैन लगने के बाद पृथ्‍वी शॉ ने दी प्रतिक्रिया, कहा..

विरोधी टीम में ऑस्‍ट्रेलिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज एरोन फिंच जैसे खिलाड़ी मौजूद थे, जिन्‍होंने मैच में 20 गेंद पर 36 रन की अहम पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद नबी की तूफानी पारी फिंच की टीम सर्रे पर भारी पड़ी।

बारिश के चलते कैंट और सर्रे के बीच सात-सात ओवरों का मैच खेला गया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए एरोन फिंच की टीम ने सात ओवरों में  54/4 रन बनाए। नबी ने गेंदबाजी के दौरान ओली पोप का विकेट चटकाया। हार्डस विल्जोन को दो विकेट मिले।

पढ़ें:- ‘यह गलतफहमी है, अगर आपने ज्यादा खेला है तो ज्यादा ज्ञान होगा’

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान महज तीन रन पर ही कैंट ने कप्‍तान डेनियल बेल-ड्रमंड का विकेट गंवा दिया था। तीसरे नंबर पर खेलने आए मोहम्‍मद नबी ने जिसके बाद गेम को एक तरफा बना दिया। तीसरे ओवर में उन्‍होंने तीन छक्‍के लगाए तो इमरान ताहिर द्वारा डाले गए चौथे ओवर में आखिरी तीन गेंदों पर दो छक्‍के और एक चौका लगाकर नबी ने टीम की जीत सुनिश्चित की।