This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2021 मैच के दौरान फैन ने रोहित शर्मा से मांगी भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच की टिकट
17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान टीमें 24 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।
Written by India.com Staff
Published: Oct 09, 2021, 08:08 PM (IST)
Edited: Oct 09, 2021, 08:08 PM (IST)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले को देखने आए एक फैन ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की टिकट देने की अपील की।
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दुनिया भर में क्रिकेट के प्रशंसक 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए उत्साहित हैं। भारतीय प्रशंसकों में भी 24 अक्टूबर को दुबई में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले को देखने की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है।
A fan requesting Rohit Sharma for 2 tickets for India Vs Pakistan World Cup game. pic.twitter.com/KyTl8mLz2j
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2021
ऐसे ही एक प्रशंसक जो शुक्रवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला देखने आया था, उसने स्टैंड में बैठकर प्लेकॉर्ड में संदेश लिखा, रोहित भारत और पाकिस्तान मुकाबले की दो टिकट चाहिए, प्लीज।
इस संदेश को कैमरे ने एटेंशन दी और यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले की टिकटें पहले से ही बिक चुकी हैं।
दोनों टीमें दुबई में अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगी। भारत-पाकिस्तान के बीच बाईलैटरल सीरीज कई सालों से नहीं खेली जा रही हैं यानि कि अब ये टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं।
TRENDING NOW
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के बाद भारत का सामना 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। उनके अगले तीन मैच 3, 5 और 8 नवंबर को होंगे। टी20 विश्व कप का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।