This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पूर्व पेसर डोनाल्ड और स्टेन ने दिवंगत हैंसी क्रोनिए को किया याद
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की मौत 16 साल पहले विमान हादसे में हो गई थी।
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 2, 2018 5:35 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और मौजूदा समय में अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले डेल स्टेन ने अपने दिवंगत पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए को याद किया है। क्रोनिए की डेढ़ दशक पहले एक विमान हादसे में मौत हो गई थी।
16 years ago you left us my brother. Every time when this day comes along I think about you and the times we had together as kids playing backyard cricket and rugby test matches. Missing you always Hansie you will never be forgotten. RIP pic.twitter.com/wx0Z7RSJJI
— Allan Donald (@AllanDonald33) 1 June 2018
क्रोनिए की मौत आज भी एक अनसुलझी पहेली है। 1 जून, 2002 को उनका विमान क्रैश हो गया था। क्रोनिए ने मौत से दो साल पहले फिक्सिंग से जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा करते हुए क्रिकेट की दुनिया में खलबली मचा दिया था।
Im 2 years older than Hansie was when he passed, but I’ll forever remember him through the eyes of my 11 year old self. Regardless of his mistakes, he was my then hero, he helped pave my direction to where I am today.
RIP. God bless his close friends/family https://t.co/2OAWVDg1PQ— Dale Steyn (@DaleSteyn62) 2 June 2018
सोशल मीडिया पर क्रोनिए के चाहने वालों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें याद किया। टिवटर पर डोनाल्ड ने उन्हें भाई कहकर याद किया वहीं स्टेन ने उन्हें अपना हीरो बताया।
11 अप्रैल 2000 को उन्होंने कबूल किया था कि मैच फिक्सिंग में उनकी सबसे बड़ी भूमिका रही है। हालांकि उनके इसमें शामिल होने की खबरें आने लगी थीं, लेकिन वो आरोपों को खारिज करते रहे थे। बाद में उन्होंने इसको कबूल कर लिया था।
मैच फिक्सिंग स्कैंडल में फंसने से पहले हैंसी क्रोनिए को बेहतरीन कप्तानों में से एक माना जाता था। उनकी स्मार्ट फील्ड प्लेसमेंट, पेस बॉलर्स का सही इस्तेमाल और लीडरशिप देखने लायक थी। 90 के दशक में क्रोनिए सबसे शानदार कप्तान माने जाते थे।
TRENDING NOW
गौरतलब है कि क्रोनिए ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 68 टेस्ट और 188 वनडे मैच खेले थे। टेस्ट में उनके नाम 3,714 और वनडे में 5,565 रन दर्ज हैं।