×

एशिया कप में इन भारतीय खिलाड़ियों से सावधान रहे विपक्षी टीमें

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा विपक्षी टीमों के लिए सबसे मुश्किल चुनौती होंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - February 21, 2016 2:03 PM IST

विराट कोहली और रोहित शर्मा से निपटने में विपक्षी गेंदबाजोें को पसीने आ जाएंगे © Getty Images
विराट कोहली और रोहित शर्मा से निपटने में विपक्षी गेंदबाजोें को पसीने आ जाएंगे © Getty Images

भारतीय टीम एशिया कप में अपना डंका बजाने को तैयार है। 24 फरवरी को भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ अपना पहला मैच खेलकर एशिया कप 2016 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश प्रमुख टीमें होगी। अफगानिस्तान, ओमान, हांगकांग और यूएई में एक टीम एशिया कप में पांचवी टीम बनेगी। भारत के अलावा चारों टीमें भी एशिया कप पर अपना कब्जा जमाना चाहेंगी। लेकिन भारतीय टीम फिलहाल जिस तरह की क्रिकेट खेल रही है इन टीमों का उसके सामने टिक पाना बड़ा मुश्किल है। तो आइए जानते हैं कि किन 5 भारतीय खिलाड़ियों से विपक्षी टीम को सावधान रहना होगा। क्योंकि अगर ये खिलाड़ी चले तो विपक्षी टीम की हार तय है।

1. विराट कोहली:

विराट कोहली एशिया कप में विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंंगे © Getty Images
विराट कोहली एशिया कप में विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंंगे © Getty Images

साल की शुरूआत में ही विराट कोहली ने अपने बल्ले की ताकत कंगारू टीम को दिखा दी थी। कंगारू टीम के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज जीत में विराट कोहली ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। विराट ने तीनों मैचों में शानदार अर्धशतक जमाते हुए सीरीज में सबसे ज्यादा 199 रन बटोरे थे। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट को आराम दिया गया था। इस दौरान विराट ने अपनी फिटनेस पर काम किया। एशिया कप में पूरी तरह फ्रेश होकर लौट रहे विराट से विपक्षी टीमों को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि विराट कितने खतरनाक हो सकते है ये अंदाजा आज विश्व की हर टीम को है। फिलहाल विपक्षी टीमों के लिए विराट एक सिर दर्द की तरह बन चुके हैं।

2. रोहित शर्मा:

रोहित शर्मा 'मिस्टर टैलेंटेड' की अपनी छवि को 'मिस्टर परफॉर्मर' में बदल चुके हैं © Getty Images
रोहित शर्मा ‘मिस्टर टैलेंटेड’ की अपनी छवि को ‘मिस्टर परफॉर्मर’ में बदल चुके हैं © Getty Images

पिछले कुछ सालों में रोहित शर्मा ने अपनी ‘मिस्टर टैलेंटेड’ की छवि को सुधारते हुए ‘मिस्टर परफॉर्मर’ बन चुके है और ये विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। रोहित के टैलेंट को कंसीस्टेंसी का साथ मिलते ही वो कितने खतरनाक हो जाते हैं ये बताने की जरूरत नहीं। भारत का ये ‘हिटमैन’ अगर अपनी लय में रहे तो विपक्षी टीमों के लिए उनको रोकना नामुमकिन होगा। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ सीरीज में रोहित के बल्ले से रन निकले हैं। तो जाहिर सी बात है कि एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमें रोहित शर्मा के लिए खास रणनीति के साथ उतरेगी।

3. सुरेश रैना:

सुरेश रैना की मैच खत्म करने की क्षमता उनको एक खतरनाक खिलाड़ी बना देती है © Getty Images
सुरेश रैना की मैच खत्म करने की क्षमता उनको एक खतरनाक खिलाड़ी बना देती है © Getty Images

भारतीय टीम में टी20 स्पेशलिस्ट का दर्जा रखने वाले सुरेश रैना भी अपने रंग में नजर आ रहे है। रैना की बल्लेबाजी में पहले से ज्यादा संतुलन भी दिख रहा है, वो शॉर्ट पिच गेंदों को आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं। मैच जिताने की उनकी क्षमता उनको और भी खतरनाक बना रही है। शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली के बाद नंबर 4 पर रैना टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके है। जल्दी विकेट गिरने की स्थिति में उनके उपर टीम को संभालने की जिम्मेदारी होती है तो अंतिम ओवरों में बड़े शॉट के लिए टीम उन पर भरोसा करती है। दोनों तरह की क्रिकेट के उस्ताद रैना से विपक्षी टीमें कैसे निपटती हैं ये देखने वाली बात होगी।

4.रविचन्द्रन अश्विन:

भारतीय गेंदबाजी का दारोमदार अश्विन के कंधों पर होगा © Getty Images
भारतीय गेंदबाजी का दारोमदार अश्विन के कंधों पर होगा © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहने के बाद रविचन्द्रन अश्विन ने टी20 सीरीज में वापसी करते हुए अपनी लय पाई। श्रीलंका के खिलाफ अपनी धरती पर उन्होने कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया। ऐसे में एशिया कप में विपक्षी टीम के बल्लेबाज अश्विन की स्पिन से खौफजदा जरूर होंगे। अश्विन इसी बात का फायदा उठा सकते हैं। साल 2016 में अश्विन ने 6 टी20 मुकाबलों में 13 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

5. जसप्रीत बुमराह:

TRENDING NOW

जसप्रीत बुमराह ने एक अनुभवी गेंदबाज की तरह गेंदबाजी कर खुद को लंबी रेस का खिलाड़ी साबित किया है © Getty Images (File photo)
जसप्रीत बुमराह ने एक अनुभवी गेंदबाज की तरह गेंदबाजी कर खुद को लंबी रेस का खिलाड़ी साबित किया है © Getty Images

भारत के इस युवा तेज गेंदबाज ने बहुत ही कम समय में एक काबिल गेंदबाज की छवि बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करियर की शुरूआत करने वाले जसप्रीत बुमराह ने शानदार तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। बुमराह ने अपनी गति, गति परिवर्तन और बेहतरीन यार्कर से जिस तरह कंगारू और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट किया एशियाई टीम के दिमाग में घर कर गया होगा। एशिया कप में विपक्षी टीमों के बल्लेबाज बुमराह से निपटने के लिए हर तरह का प्रयास करेंगे।