×

न रन बन रहे हैं, न क्रीज पर टिक रहे हैं, क्या गुजर चुका है बाबर का दौर?

बाबर आजम का साल 2023 से टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. वह एक बार भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Aug 28, 2024, 10:44 AM (IST)
Edited: Aug 28, 2024, 10:44 AM (IST)

नई दिल्ली: बाबर आजम का उरूज गुजर चुका है? बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जब बाबर पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हुए तो यह सवाल एक बार फिर पूछा गया. पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान को बीते कुछ अर्से में कई बार ऐसे सवालों से दो-चार होना पड़ा है. लगातार कहा जा रहा है कि बाबर अपना बेस्ट खेल चुके हैं. उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ दौर अब गुजर चुका है. बाबर के आउट होने पर तो सवालिया निशान हैं ही लेकिन जिस तरह से वह आउट हो रहे हैं उसे भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

पाकिस्तान के इस सबसे अच्छे बल्लेबाज कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने बीते दो साल में बहुत खराब प्रदर्शन किया है. बाबर ने अपने करियर में 53 टेस्ट मैचों की 96 पारियों में 3920 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 196 का रहा है. टेस्ट में उन्होंने 9 सेंचुरी और 26 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. लेकिन अगर 1 जनवरी 2023 से देखें तो ऐसा लगता है कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बुरा वक्त चल रहा है.

बाबर ने 7 मैचों की 13 पारियों मं सिर्फ 275 रन बनाए हैं. शतक तो छोड़िए वह अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 21.15 का रहा है. बाबर ने इन 13 पारियों में सिर्फ 35 चौके लगाए हैं. यानी एक पारी में औसतन 3 से कुछ कम. वहीं इसके इतर उन्होंने 83 पारियों में 421 चौके लगाए. यह एक पारी में पांच से ज्यादा चौके बनता है. यानी न रन बन रहे हैं और वह क्रीज पर टिक पा रहे हैं.

बीते एक साल 8 महीने में पाकिस्तान ने न्यजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज, वहीं श्रीलंका के खिलाफ गॉल और कोलंबो में टेस्ट मैच खेले. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में जाकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. बाबर ने किसी मैच में 100 गेंद नहीं खेलीं. इसी से पता चलता है कि अब वह क्रीज पर वक्त नहीं बिता रहे हैं.

TRENDING NOW

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. और इसके बाद टीम लगातार आलोचकों के निशाने पर है. अब सवाल यह उठता है कि क्या 30 अगस्त से होने वाले दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम वापसी कर पाएगी. और क्या इस वापसी में बाबर रन बना पाएंगे…