×

वनडे सीरीज में इंग्लैंड के इन 5 खिलाड़ियों से भारत को सतर्क रहने की है जरूरत

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Published: Jan 04, 2017, 12:07 PM (IST)
Edited: Jan 04, 2017, 12:07 PM (IST)

 

इंग्लैंड के ये बल्लेबाज भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं © Getty Images
इंग्लैंड के ये बल्लेबाज भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं © Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में सीरीज को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगीं हैं। टेस्ट सीरीज की तरह भारत वनडे में भी इंग्लैंड को धूल चटाने की पूरी कोशिश करेगा। लेकिन वनडे टेस्ट से बिल्कुल अलग होता है और इंग्लैंड की टीम वनडे में काफी मजबूत मानी जाती है। अगर पिछले साल की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने साल 2016 में कुल 18 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 11 मैच जीते तो सिर्फ 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत ने पिछले साल 13 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की थी तो 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत को इंग्लैंड से सतर्क रहने की आवश्कता होगी। इंग्लैंड के पास कई ऐसे हथियार हैं जो भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे इंग्लैंड के वो पांच ब्रह्मास्त्र जिनके दम पर इंग्लैंड भारत पर कर सकता है आक्रमण। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो पांच खिलाड़ी जिनसे भारतीय टीम को सतर्क रहने की जरूरत है।

1. इयोन मॉर्गेन: इंग्लैंड टीम के कप्तान और सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक। इयॉन मॉर्गेन इससे पहले भी भारत दौरे पर आ चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए मॉर्गेन को रोकना बड़ी चुनौती होगी। हालांकि मॉर्गेन के लिए साल 2016 कुछ खास नहीं रहा था और वह रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। मॉर्गेन ने पिछले साल 15 वनडे मैचों में 29 के मामूली औसत के साथ सिर्फ 328 रन ही बनाए थे। मॉर्गेन के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे। मॉर्गेन का सर्वोच्च स्कोर 68 रन रहा था। वहीं भारत के खिलाफ भी मॉर्गेन रन बनाने के लिए जूझते ही रहे हैं। भारत के खिलाफ मॉर्गेन ने 13 मैचों में 21 के घटिया औसत के साथ 213 रन बनाए हैं। इस दौरान मॉर्गेन ने कोई अर्धशतक और शतक नहीं लगाया। आंकड़ों से साफ है कि मॉर्गेन हाल फिलहाल अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए भारत को उनसे संभलकर रहने की जरूरत होगी।

2. बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के लिए भविष्य की खोज माने जाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी काफी प्रभावशाली हैं। ऐसे में स्टोक्स को जल्दी आउट करने में ही भारत की भलाई होगी। क्योंकि अगर स्टोक्स ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक गए तो भारत के लिए खतरे की घंटी बज सकती है। स्टोक्स के वनडे करयिर की बात करें तो उन्होंने 47 मैचों में 27 की औसत के साथ 1,034 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 94 का रहा है। अगर भारत के खिलाफ स्टोक्स के प्रदर्शन की बात करें तो भारत के खिलाफ स्टोक्स ने 7 मैचों में 21 की औसत के साथ 85 रन बनाए हैं। वहीं साल 2016 की बात करें तो स्टोक्स ने पिछले साल 13 मैचों में 49 के बेहतरीन औसत के साथ 490 रन बनाए थे। वहीं स्टोक्स ने पिछले साल 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था। इस दौरान स्टोक्स का स्ट्राइक रेट 105 का रहा था। साफ है स्टोक्स बेहतरीन फॉर्म में हैं और अगर उनका बल्ला चल निकला तो भारत को इसका अंजाम भुगतना पड़ा सकता है। ऐसे में स्टोक्स को रोकना भारत के लिए बहुत जरूरी होगा।  इतिहास के पन्नों से: जब भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 17 रन बनाकर हारे हुए मैच को करा लिया था टाई

3. मोईन अली: हील ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में मोईन अली ने शानदार खेल दिखाया था ऐसे में इंग्लैंड को उनसे वनडे में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि मोईन शानदार खिलाड़ी हैं और अगर वह अपनी फॉर्म को वनडे में भी जारी रखते हैं तो भारत के लिए खतरे की घंटी बज सकती है। मोईन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 46 मैचों में 26 की औसत के साथ 942 रन बनाए हैं। मोईन के नाम 3 अर्धशतक और 2 शतक हैं। वहीं भारत के खिलाफ खेले गए 4 मैचों में मोईन ने 101 रन बनाए हैं। मोइन ने इस दौरान एक अर्धशतक भी लगाया है। अब देखना ये होगा कि क्या मोईन अली टेस्ट की ही तरह वनडे में भी भारत के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे या फिर भारत उन्हें जल्दी आउट करने में सफल हो जाएगा।

4. एलेक्स हेल्स: एलेक्स हेल्स किस कदर खतरनाक हैं ये किसी से भी छिपा नहीं हैं। जब वह अपने रंग में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज की बखियां उधेड़ने का माद्दा रखते हैं। हेल्स ने कई मौकों पर इंग्लैंड के लिए तेज तर्रार पारियां खेलीं हैं। ऐसे में भारत को हेल्स से संभलकर रहने की जरूरत होगी। हेल्स के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 38 मैचों में 37 की औसत के साथ 1,322 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं भारत के खिलाफ हेल्स ने अब तक 4 ही मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 23 की औसत के साथ 92 रन बनाए हैं। वहीं अगर साल 2016 की बात करें तो पिछले साल हेल्स ने जबर्दस्त बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। हेल्स ने 2016 में 14 मैचों में लगभग 62 के औसत के साथ 743 रन बनाए, वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101 का रहा। हेल्स के नाम पिछले साल 3 शतक और 4 अर्धशतक रहे। साफ है पिछले साल बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले हेल्स भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। भारत जितनी जल्दी हेल्स का विकेट ले सके वही टीम के लिए अच्छा होगा। ये भी पढ़ें: मौजूदा भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

TRENDING NOW

5. जॉस बटलर: भारतीय टीम को इस खिलाड़ी से भी सतर्क रहने की जरूरत होगी और उम्मीद करनी होगी टीम जॉस बटलर का विकेट निकालने में जल्दी कामयाब हो जाए। इंग्लैंड की टीम में अहम भूमिका निभाने वाले बटलर ने अपने वनडे करियर में अब तक 81 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 38 की औसत के साथ 2,217 रन बनाए हैं। वहीं बटलर का स्ट्राइक रेट 120 का रहा है। बटलर के नाम 4 शतक और 12 अर्धशतक हैं। वहीं साल 2016 की बात करें तो पिछले साल भी बटलर ने जमकर रन बनाए। 2016 में बटलर ने 16 मैचों में 57 की औसत के साथ 573 रन बनाए, वहीं उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी ठोंके और उनका स्ट्राइक रेट 129 का रहा। साफ है बटलर जिस तरह से तेज-तर्रार पारी खेलते हैं उससे भारतीय टीम को संभलकर रहने की जरूरत होगी।