×

1 जनवरी स्पेशल: जब कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज आक्रमण के छक्के छुड़ाए

1 जनवरी 2014 को कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उस समय का सबसे तेज वनडे शतक जमाया

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - January 12, 2016 5:54 PM IST

कोरी एंडरसन ने 1 जनवरी 2014 को उस दौर का सबसे तेज वनडे शतक जमाया था © Getty Images
कोरी एंडरसन ने 1 जनवरी 2014 को उस दौर का सबसे तेज वनडे शतक जमाया था © Getty Images

साल 2016 की शुरूआत हो चुकी है, क्रिकेट जगत में जनवरी माह एक खास महत्व रखता है। क्रिकेट के बहुत से अनोखे रिकॉर्ड्स जनवरी के महीने में ही बने। बीते कुछ सालों में जनवरी महीना क्रिकेट को चाहने वाले के लिये कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स लेकर आया। साल की शुरूआत ही अगर किसी खिलाड़ी ने अच्छे प्रदर्शन से की तो क्या बात होगी। न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने 1 जनवरी 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक बनाया था। इस शतक की खासियत ये थी कि ये शतक एंडरसन ने सिर्फ 36 गेंदों पर बनाया था। जो उस समय वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक था। तो आइए जानते हैं साल के पहले दिन बने इस रिकॉर्ड के बारे में ।

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच का तीसरा वनडे मैच 1 जनवरी 2014 को क्वींसटाउन में हुआ था। सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही मेजबान न्यूजीलैंड की टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। बारिश से प्रभावित ये वनडे मुकाबला 50-50 ओवर की बजाए 21-21 ओवर का खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही जब उसके सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल मात्र एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर और ब्रैंडन मैकुलम ने आंधी की रफ्तार से रन बनाते हुए मात्र 4.2 ओवरों में न्यूजीलैंड का स्कोर 50 पहुंचा दिया। 56 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा जब मैकुलम 11 गेंदों पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रॉस टेलर भी जल्दी आउट हो गए।

टेलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कोरी एंडरसन ने आते ही छक्के चौकों की बरसात कर दी। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 9 ओवरों में 100 रन कर दिया। 8 वें ओवरे में बल्लेबाजी करने उतरे एंडरसन ने जल्दी ही राइडर को पीछे छोड़ दिया। एंडरसन ने मात्र 20 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे कर लिये। इसके बाद एंडरसन और आक्रामक हो गए और राइडर के साथ मिलकर छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी। दोनों ने 15.5 ओवर में ही न्यूजीलैंड का स्कोर 200 पहुंचा दिया। इसी बीच एंडरसन ने मौजूदा समय का सबसे तेज वनडे शतक बनाया। एंडरसन ने 100 रन का आंकड़ा छूने के लिये सिर्फ 36 गेंदों का सहारा लिया। कुछ समय बाद ही राइडर ने भी अपना शतक पूरा किया। राइडर ने अपने सैकड़ा पूरा करने के लिये 46 गेंदे खेली। वनडे क्रिकेट के दो सबसे तेज शतकों की गवाह बनी न्यूजीलैंड की इस पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 21 ओवर में कुल 283 रन बना डाले। कोरी एंडरसन ने इस पारी में 47 गेंदों में 131 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 14 छक्के शामिल थे। ALSO READ: 2015 का अनकहा सितारा: केन विलियमसन

TRENDING NOW

21 ओवर में 284 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम कभी भी मैच जितने की स्थिति में नजर नहीं आई। गेंदबाजों के 283 रन लुटाने के बाद वेस्टइंडीज बल्लेबाजी भी फ्लॉप रही और वेस्टइंडीज टीम 21 ओवर में सिर्फ 124 रन ही बना सकी। 131 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले कोरी एंडरसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। साल के पहले दिन लगे इस शतक के एक साल बाद 18 जनवरी 2015 को ए बी डीविलियर्स ने कोरी एंडरसन के रिकॉर्ड को तोड़ कर वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाया। डीविलियर्स ने मात्र 31 गेंदों में ये शतक जड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। साल 2016 के शुरूआती महीने से भी क्रिकेट फैंस को इस तरह की पारी की उम्मीद रहेगी। ALSO READ: साल 215 की तीन सबसे आतिशी पारियां