×

अमित मिश्रा IPL में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

गुरुवार को अमित मिश्रा ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर यह खास उपलब्धि हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 18, 2019 10:39 PM IST

इंडियन टी20 लीग में मुंबई के खिलाफ दिल्ली के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने टूर्नामेंट में 150 विकेट पूरे किए। अमित ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। गुरुवार को उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर यह खास उपलब्धि हासिल की।

दिल्ली और मुंबई के बीच इंडियन टी20 लीग में यह दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमें इंडियन टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में आमने सामने हुई थी। आज के मुकाबले में रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

पढ़ें:- हार्दिक की आतिशी बल्लेबाजी, दिल्ली के सामने 169 रन का लक्ष्य

30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित को मिश्रा ने चकमा देकर बोल्ड किया। यह छठा मौका था जब रोहित का विकेट उन्होंने हासिल किया। गुरुवार को अपना 140वां आईपीएल मैच खेलने उतरे 36 साल के मिश्रा ने अपने होम ग्राउंड दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 150वां आईपीएल विकेट हासिल किया।

पावरप्ले के बाद ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने रोहित को बोल्ड किया। इस मैच में रोहित ने टी 20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए थे। ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे बल्लेबाज बने।

पढ़ें:- रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने

इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड मिश्रा के नाम पर ही दर्ज है। उन्होंने तीन बार यह कारनामा किया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है। मुंबई के इस गेंदबाज ने 114 मैचों में 161 विकेट हासिल किए हैं।

TRENDING NOW

दूसरे नंबर पर मिश्रा का ही नाम आता है। कोलकाता पीयूष चावला के नाम 152 मैचों में 146 विकेट लिए हैं।