×

प्रिव्यू: ऑस्ट्रेलिया के पास दो रास्ते, जीते तो सेमीफाइनल का टिकट, हारे तो घर वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ऑस्ट्रेलिया के सभी मैच बारिश से प्रभावित हुए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Jun 10, 2017, 11:57 AM (IST)
Edited: Jun 10, 2017, 11:58 AM (IST)

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया © Getty Images
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया © Getty Images

आज से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के वर्चुअल क्वार्टरफाइनल मैचों की शुरुआत हो गई है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए क्वार्टरफाइनल होगा क्योंकि अगर वे यह मैच हारे तो उन्हें घर वापसी की तैयारी करनी होगी। वहीं, अगर इंग्लैंड को इस मैच की जीत या हार से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि वे पहले से ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। लेकिन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में सिर उठाने का मौका नहीं देना चाहेगी क्योंकि अगर वे यहां ऑस्ट्रेलिया से हार जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में उनके लिए सिरदर्द बन सकता है। वहीं अगर यह मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो भी ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा और तीन अंकों के साथ बांग्लादेश सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सफर को देखें तो ऐसा पता चलता है कि जैसे इंद्र देव उनसे रुष्ट हों। वॉर्म अप मैचों से लेकर अबतक के मैचों को देखें तो ऑस्ट्रेलिया के 4 में से 3 मैच बारिश में धुले हैं। उन्होंने पहले वॉर्म अप मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें अपने शुरुआती दोनों मैचों में अंक बांटने को मजबूर होना पड़ा।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच ऑस्ट्रेलिया एजबेस्टन में खेलेगी जहां इस टूर्नामेंट के हर मैच में बारिश ने बाधा डाली है। शनिवार की मौसम जानकारों के मुताबिक सुबह और शाम को बारिश हो सकती है। ऐसे में टीमों के पास दिन में मैच पूरा करने का अच्छा मौका होगा।

लाइव क्रिकेट स्कोर: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, चैंपियंस ट्रॉफी 2017, मैच 10 ऐजबेस्टन में

पिछले 12 महीनों में वनडे क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट रहे हैं। उन्होंने इस दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। प्लंकेट एक पुराने खिलाड़ी हैं लेकिन अपने डेब्यू के करीब 12 सालों के बाद वह अपनी साख को जी पा रहे हैं। प्लंकेट अभी 32 साल के हैं। ऐसे में वह अभी भी कई साल क्रिकेट खेलते हुए अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं। इस मैच में भी प्लंकेट पर निगाहें होंगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो वह पिछले मैच की टीम के साथ बिना किसी परिवर्तन के उतरना चाहेगी। वैसे स्टीवन स्मिथ चाहें तो वह जेम्स पैटिंसन या जॉन हैस्टिंग्स को एडम जंपा की जगह टीम में शामिल करते हुए इंग्लैंड पर अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण के दम पर दबाव बनाने की कोशिश कर सकते हैं। चूंकि, एजबेस्टन में परिस्थितियां भी तेज गेंदबाजों के लिए बढ़िया हैं ऐसे में यह निर्णय टीम के लिए सौगात ला सकता है। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर स्पिन विभाग की अगुआई की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, मध्यक्रम में क्रिस लिन की वापसी होगी या नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है क्योंकि मध्यक्रम में ट्रेविस हेड अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ऑइन मॉर्गन उसी टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे जो कार्डिफ में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी थी। इस मैच के बाद टीम के कप्तान ने इस टीम को इंग्लैंड की बेस्ट टीम बताया था। इस टीम में आदिल राशिद के आने से अच्छा संतुलन बन गया है। भले ही जेसन रॉय लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन एक बार फिर से उनपर शीर्ष क्रम में अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी होगी। गौर करने वाली बात ये है कि रॉय ने पिछले 7 वनडे में 47 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल रशीद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, जेक बॉल।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, एरन फिंच, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जंपा, जोश हेजलेवुड

क्या कहते हैं आंकड़े:

– साल 2015 विश्व कप के बाद से इंग्लैंड ने 24 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। अन्य कोई टीम इस कारनामें को 10 से ज्यादा बार मुकम्मल नहीं कर पाई है।

TRENDING NOW

– जो रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 वनडे में 212 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका औसत 17.67 का और स्ट्राइक रेट 61 का रहा है जो किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे कम है।