PSL में डीविलियर्स और वॉटसन सहित इन 5 ओवरसीज खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
तीसरे सीजन में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेेबाज ल्यूक रोंची ने कुल 435 रन बनाए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर पाकिस्तान भी पिछले तीन वर्षों से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत को छोड़ पाकिस्तान सहित कई विदेशी स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस बार पीएसएसल के चौथे सीजन का आयोजन 14 फरवरी से दुबई में हो रहा है जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व इंटरनेशनल प्लेयर एबी डीविलियर्स सहित कई लोकल स्टार खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।
नीचे ऐसे ही कुछ विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्हें फैंस इस बार खेलते हुए देखेंगे।
एबी डीविलियर्स

पिछले वर्ष अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आज किसी नाम के मोहताज नहीं हैं। डीविलियर्स पहली बार पीएसएल में खेलते हुए नजर आएंगे।
ये 34 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज लाहौर कलंदर्स की ओर से चौके-छक्के लगता हुआ नजर आएगा। डीविलियर्स ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वो अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लाहौर में भी खेलने के लिए तैयार हैं।
टूर्नामेंट के पहले दिन यानी गुरुवार को डीविलियर्स पीएसएल में डेब्यू करेंगे। इस दिन लाहौर कलंदर्स टीम अपने अभियान की शुरुआत इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ करेगी।
कोरी एंडरसन

लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी ने अपने साथ दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स को जोड़ा है जिसमें न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कोरी एंडरसन भी शामिल हैं।
कोरी एंडरसन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के सबसे तेज वनडे शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ पहली बार सुर्खियों में आए। एंडरसन ने वनडे में 36 गेंदों पर शतक जड़ सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कोरी एंडरसन अपनी विस्फोटक पारी से पीएसएल में भी फैंस का खूब मनोरंजन करेंगे।
ड्वेन ब्रावो

पिछले दो एडिशन में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल चुके वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस बार क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से एक्शन में दिखेंगे। आधुनिक क्रिकेट के सबसे अनुभवी टी-20 खिलाड़ियों में से एक ‘डीजे’ ब्रावो का जादू भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने वाला है।
शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी ड्वेन ब्रावो के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। वॉटसन पिछले दो एडिशन से क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
पिछली बार वॉटसन ने 10 मैचों में कुल 319 रन बनाकर क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर थे। इस बार भी ग्लेडिएटर्स फ्रेंचाइजी उनसे पिछले एडिशन में किए गए प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
ल्यूक रोंची

न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ल्यूक रोंची ने पीएसएल के तीसरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन में रोंची ने टूर्नामेंट में 239 गेंदों पर कुल 435 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.00 का था।
रोंची के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया था।