×

एबी डिविलियर्स बोले- पाकिस्तान में खेलने के लिए यह 'सही समय'

पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) में एबी डिविलियर्स लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी की ओर से खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 17, 2019 5:08 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स को उम्मीद है कि इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में उनके खेलने से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को वहां जाकर खेलने की प्रेरणा मिलेगी।

पढ़ें: पांड्या, राहुल को दोबारा मौका दिया जाना चाहिए : गांगुली

पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद से अपने सभी घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले हैं।

डिविलियर्स 9 और 10 मार्च को पीएसएल के तहत लाहौर में दो मैच खेलेंगे।

पढ़ें: मेलबर्न वनडे से पहले जानिए क्या कहता है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

उन्होंने बीबीसी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगा कि यह पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली में मदद करने का मौका है। मैं कुछ साल पहले वहां नहीं जाना चाहता था क्योंकि हम सभी चिंतित थे लेकिन मुझे लगता है किअब वहां खेलने का सही समय है।’

34 वर्षीय इस पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज को पीएसएल में लाहौर कलंदर्स टीम की ओर से खेलना है। इस दौरान वो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इस्लामाबाद युनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस टीमों के खिलाफ मैच में खेलते दिखेंगे।

TRENDING NOW

लाहौर कलंदर्स ने भी ट्वीट कर डिविलियर्स का स्वागत किया और लिखा, ‘हमारे मेंटर और खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने खास संदेश दिया है कि मैं लाहौर आ रहा हूं।’