×

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में लौटे एंडरसन-फिलिप्स

कोरी एंडरसन और ग्लेन फिलिप्स को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम में शामिल किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 23, 2018, 04:40 PM (IST)
Edited: Oct 23, 2018, 04:45 PM (IST)

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर कोरी एंडरसन और बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया गया है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खिलाड़ी फिलहाल यूएई में  न्यूजीलैंड-ए टीम के लिए खेल रहे हैं। दोनों क्रिकेटर पाकिस्तान के खिलाफ बचे दो वनडे मैच खेलकर राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे।

न्यूजीलैंड के लिए अब तक आठ टी 20 मैच खेलने वाले फिलिप्स को मार्टिन गुप्टिल के चोटिल होने के कारण टी 20 सीरीज के लिए टीम में शामिल होने का मौका मिला है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान-ए टीम के खिलाफ खेली गई टी 20 सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे।

एंडरसन ने कहा, “पीठ की समस्याओं से उबरने के बाद गेंदबाजी में वापसी करने पर अच्छा लग रहा है। पिछले तीन सालों में पहली बार मैंने 10 ओवरों तक गेंदबाजी की। मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।”

न्यूजीलैंड क्रिकेट के चयनकर्ता गाविन लार्सेन ने कहा, “कोरी और फिलिप्स अच्छी फॉर्म में हैं और स्थानीय परिस्थितियों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वे दोनों निश्चित तौर पर टीम को मजबूती देंगे।”

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 31 अक्टूबर से यूएई में खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच अबू धाबी में होगा, जबकि बाकी दोनों टी20 मैच दुबई में खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड टी 20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, मार्क चैपमेन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, सेथ रांस, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउथी और रॉस टेलर।

TRENDING NOW

(आईएएनएस)