×

टी-20 लीग में खेलना जारी रखना चाहते हैं ऑलराउंडर शेन वॉटसन

37 वर्षीय वॉटसन ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 14, 2018 10:35 AM IST

भले ही शेन वॉटसन  ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया हो बावजूद इसके वो टी-20 लीग में अब भी खेलना जारी रखना चाहते हैं।

37 वर्षीय वॉटसन ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से वो दुनिया के टी-20 लीग में खेल रहे हैं। इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था।

पढ़ें: शेन वार्न की भविष्यवाणी, पर्थ में भारत पर हावी रहेगा ऑस्ट्रेलिया

वॉटसन आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की ओर से खेलते हैं। इस पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर का अगला लक्ष्‍य आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) में जलवा बिखेरना है। वॉटसन देशवासियों के सामने बीबीएल में खेलने को लेकर तैयार हैं। बीबीएल की शुरुआत 19 दिसंबर से होगी।

बकौल वॉटसन, ‘ मैं कहना चाहता हूं कि जब तक मैं सक्षम हूं तब तक मैं दुनिया के इस तरह के टूर्नामेंट में खेलना जारी रखूंगा। इसका जमकर लुत्‍फ उठाता हूं। मैं काफी अनुभवी हूं। क्रिकेट को मैं अच्‍छी तरह जानता हूं। मेरा माइंड साफ हे कि मैं खेलना जारी रखूंगा। जिस दिन मुझे ऐसा लगेगा कि मैं टीम हित में योगदान देने में असमर्थ हूं उस दिन मैं निश्चिततौर पर इसे छोड़ दूंगा।’

पढ़ें: हार्दिक पांड्या बोले- टेस्‍ट मैच खेलने के लिए रणजी को प्राथमिकता दी

TRENDING NOW

वॉटसन ने आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की ओर से खेलते हुए कुल 555 रन बनाए थे जिसमें फाइनल में खेली गई उनकी नाबाद शतकीय पारी भी शामिल है। वर्ष 2017 में वॉटसन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले थे। हालांकि आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्‍होंने 8 मैचों में महज 71 रन ही बना पाए थे।