×

BJP से जुड़े गंभीर, जानिए, उन प्रसिद्ध क्रिकेटर्स के बारे में जो बने राजनेता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को राजनीति में कदम रखा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाले सितारों ने राजनीति का रुख किया और कामयाबी भी हासिल की। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने राजनेता के रूप में...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 22, 2019 1:54 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को राजनीति में कदम रखा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाले सितारों ने राजनीति का रुख किया और कामयाबी भी हासिल की। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने राजनेता के रूप में भी उतनी ही कामयाबी हासिल की, जितनी उनको क्रिकेटर के तौर पर मिली थी।

इमरान खान

पाकिस्तान को साल 1992 का विश्व कप विजेता बनाने वाले कप्तान इमरान खान इस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ने 88 टेस्ट मैच और 175 वनडे मुकाबले में टीम की तरफ से खेला।

नवजोत सिंह सिद्धू

भारत की तरफ से 51 टेस्ट और 136 वनडे खेलने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने राजनीति में कदम रखा को सबको हैरानी हुई थी। भारतीय जनता पार्टी के साथ अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले सिद्धू ने बाद में कांग्रेस का दामन थामा।

पढ़ें:- पूर्व भारतीय क्रिकेटर गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत के सफल कप्तानों में शुमार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 2009 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। मुरादाबाद से लोक सवाल चुनाव लड़ने वाले अजहर ने भारतीय जनता पार्टी के सर्वेश कुमार सिंह को हराया था।

मंसूर अली खान पतौदी

1991 में पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पतौदी ने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। भारत की तरफ से 46 टेस्ट मैच खेलने वाले मंसूर अली के नाम 2793 रन हैं जिसमें 6 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है।

कीर्ति आजाद

1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे कीर्ति ने साल 2014 में दरभंगा से लोक सभा का चुनाव जीता था।

विनोद कांबली

TRENDING NOW

भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ रिकॉर्ड साझेदारी कर मशहूर हुए विनोद कांबली 2009 में लोक भारती पार्टी से जुड़े थे। कांबली ने भारत की तरफ से 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेला है।