×

गुजरात लायंस आईपीएल 2016: ऑलराउंडरों और रहस्यमयी गेंदबाजों के साथ दावा पेश करेगी गुजरात लायंस

सभी क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में उस्ताद हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - February 9, 2016 6:18 PM IST

गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना © IANS
गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना © IANS

आईपीएल 9 की नई नवेली टीम गुजरात लायंस ने जिस तरह से खिलाड़ियों को चुनने में तत्परता और चतुराई दिखाई है उसने उन्हें आईपीएल की एक ऐसी टीम के रूप में स्थापित कर दिया है जिनके हर विभाग(गेंदबाजी, बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण) में एक गहरा राज छुपा हुआ दिखाई देता है। चूंकि इस नई टीम कॉम्बिनेशन से सभी टीमें अनिभिज्ञ हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर रैना की अगुआई वाली टीम आईपीएल-9 में फायदा उठाना चाहेगी। नीलामी के पहले ही दौर में राजकोट टीम ने तब बाजी मार ली थी जब उसने विश्व के सबसे बड़े क्रिकेटरों सुरेश रैना, ब्रेंडन मैक्कलम, ड्वेन ब्रावो, जेम्स फॉकनर और रविंद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल कर लिया। ये भी पढ़ें: स्टीव वॉ सबसे स्वार्थी खिलाड़ी: शेन वार्न

ये सभी क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में उस्ताद हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इनमें से तीन तो टी20 के विशेषज्ञ गेंदबाज हैं। 6 फरवरी को हुई नीलामी में भी राजकोट ने चुन-चुनकर अच्छे खिलाड़ियों को चुनने की जहमत दिखाई। राजकोट की टीम पर अगर एक सरसरी निगाह दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि इनके पास तीन विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज एरन फिंच, ब्रेंडन मैक्कुलम और ड्वेन स्मिथ हैं जो किसी भी स्तर की गेंदबाजी को नेस्तनाबूद करने का माद्दा रखते हैं।

वहीं टीम में तीन विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, एकलव्य द्विवेदी, ईशान किशन हैं। हालांकि, अंतिम एकादश में इनमें से दिनेश कार्तिक के खेलने की ज्यादा संभावनाएं हैं। भले ही राजकोट टीम मैनेजमेंट ने एक बेहतरीन टीम को चुना है, लेकिन इसी बीच एक समस्या भी खड़ी हो गई है जो निश्चित तौर पर टूर्नामेंट में उन्हें कुरदने वाली है। वह है टीम में 7 देशी व 4 विदेशी खिलाड़ियों का समायोजन। जैसा कि गुजरात टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं ऐसे में किस खिलाड़ी को चुना जाए और किसे नहीं इसे लेकर कप्तान रैना पर दबाव रहेगा जो उनके प्रदर्शन में भी असर डाल सकता है। ये भी पढ़ें: किलर मिलर होंगे किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान

हालांकि गेंदबाजी में उनके पास कई नए और अच्छे गेंदबाज हैं। टीम ने इस बार 20 साल के युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर शिविल कौशिक को चुना है। कौशिक ने इस साल केपीएल में अपने अलग गेंदबाजी एक्शन के साथ जबरदस्त गेंदबाजी की थी। ऐसे में वह आईपीएल 9 में लायंस के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण को देखते हुए  बल्लेबाजों के लिए एक अबूझ पहेली साबित हो सकते हैं। ये भी पढ़ें: ब्रैंडन मैकुलम ने शान से कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा (वीडियो)

टीम में एक कमजोरी डेथ ओवरों के लिए एक अच्छे गेंदबाज की कमी जरूर है।  लायंस के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन अभी अपनी चोट से नहीं उबरे हैं। अगर वह आईपीएल तक ठीक  नहीं होते तो यह टीम के लिए एक बड़ी समस्या  होगी।  ऐसे में टीम के बल्लेबाजों को बल्ले से 10 से 20 रन ज्यादा बनाने होंगे ताकि इस खाई को पाटा जा सके।

TRENDING NOW

आईपीएल 2016 के लिए गुजरात लॉयंस स्कवाड:  सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, जेम्स फॉकनर, प्रवीण कुमार, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, एकलव्य द्विवेदी, ईशान किसन, प्रदीप सांगवान, प्रवीण तांबे, शादाब जकाती, जयदेव शाह, पारस डोगरा, शिविल कौशिक, सरबजीत लड्डा , उमंग शर्मा, अक्षदीप नाथ, अमित मिश्रा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, आरोन फिंच, एंड्रयू टाय।