This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
लॉर्ड्स स्टेडियम के बाहर रेडियो बेच रहे थे अर्जुन तेंदुलकर
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर की एक तस्वीर पोस्ट की है। ट्विटर पर डाली भज्जी की इस तस्वीर में अर्जुन रेडियो बेचते नजर आ रहे हैं।
Written by Viplove Kumar
Last Updated on - August 11, 2018 4:57 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट के मैदान पर अर्जुन इन दिनों नजर आ रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों को दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स में गेंदबाजी करने वाले अर्जुन इन दिनों हर जगह नजर आ रहे हैं।
Arjun Tendulkar!
Not only has he been training with @MCCYC4L recently & but he has also been lending a helping hand to our Groundstaff!#ENGvIND#LoveLords pic.twitter.com/PVo2iiLCcv
— Lord’s Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 10, 2018
टीम इंडिया को बल्लेबाजी का अभ्यास कराने वाले अर्जुन तेंदुलकर लॉर्ड्स में बारिश के बाद ग्राउंड स्टाफ के साथ भी नजर आए थे। गौरतलब है बारिश की वजह से पहले दिन का पूरा खेल खराब हो गया था। दूसरे दिन बारिश का वजह से कई बार मैच को रोकना पड़ा।
Look who selling radios @HomeOfCricket today.. sold 50 rush guys only few left junior @sachin_rt #Goodboy pic.twitter.com/8TD2Rv6G1V
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 11, 2018
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर की एक तस्वीर पोस्ट की है। ट्विटर पर डाली भज्जी की इस तस्वीर में अर्जुन रेडियो बेचते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा, देखो लॉर्ड्स में आज कौन रेडियो बेच रहा है। जल्दी करो 50 बिक चुके हैं कुछ ही बाकी रह गए हैं।
TRENDING NOW
गौरतलब है भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दौरान हरभजन सिंह कॉमेट्री कर रहे हैं। इसी बीच वह मस्ती करने का वक्त भी निकाल लेते हैं।