×

सचिन तेंदुलकर को देखने के बाद खेल को गंभीरता से लेना शुरू किया; चाहर

13 साल की उम्र में उनको सचिन से मिलने का मौका मिला। जब वह 2015 में जयपुर आए थे तो उनको नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए चुना गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 31, 2018 12:16 AM IST

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर कई लोगों के प्रेरणा रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने स्पोर्ट्स स्टार लाइव को बताया वह भी सचिन को अपना आदर्श मानते है।

दीपक ने बताया, जब उन्होंने क्रिकेट खेलने शुरू किया था तो किसी अन्य युवा की तरह ही वो भी सचिन को अपना आदर्श मानते थे। सचिन पाजी को देखने के बाद ही उन्होंने खेल को गंभीरता से लेना शुरू किया। आज भी वो उनके लिए प्रेरणा ही हैं।

सचिन से अपनी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने बताया, 13 साल की उम्र में उनको सचिन से मिलने का मौका मिला। जब वह 2015 में जयपुर आए थे तो उनको नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए चुना गया था। वह बड़े विनम्र थे कभी भी ऐसा नहीं जताया कि सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी सामने हैं।

TRENDING NOW

महेंद्र सिंह धोनी के साथ पहली मुलाकात को याद करते हुए दीपक ने बताया, साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कैंप में उनको पहली बार धोनी से मिलने का मौका मिला था। वह बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे तभी उनको चोट लग गई। धोनी उनके चोट की जानकारी लेने पहुंचे थे साथ ही इसे जल्द ठीक करने की सलाह भी देकर गए थे।