×

इंग्लैंड पहले से ही सेमीफाइनल में, कौन होंगी अगली तीन टीमें? जानें

सेमीफाइनल की बची हुई तीन जगहों के लिए 7 टीमों के बीच जंग होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - June 9, 2017 11:48 AM IST

© Getty Images
© Getty Images

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के आठ मैच अब तक खेले जा चुके हैं और इस तरह से सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग टीमों के बीच शुरू हो गई है। मंगलवार को न्यूजीलैंड को हराते हुए इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। इस तरह ग्रुप ए, में सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जंग होगी। जैसा कि हर मैच में बारिश होने की भी आशंकाएं हैं ऐसे में बड़ा ड्रामा होना तय है। वही हाल ग्रुप बी का भी है। श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को मिली 7 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया के विजयी अभियान को तगड़ा झटका लगा है। इस तरह ग्रुप बी की सभी टीमों(भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान) के पास 2-2 अंक हैं।

इसलिए सभी टीमों के लिए उनके अगले मैच वर्चुअल (आभासी) क्वार्टरफाइनल हैं। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम टेबल में टॉप पर है। यह उनके अच्छे रन रेट के कारण हो पाया है। इस तरह सेमीफाइनल की बची तीन जगहों के लिए ग्रुप ए में तीन टीमों के बीच और ग्रुप बी में चार टीमों के बीच जंग होगी। चूंकि, ज्यादातर टीमों के अंक एकसमान हैं इसलिए नेट रन रेट व बारिश भी उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा कर सकती है। चलिए जानते हैं कि दोनों ग्रुप में क्या चीजें टीमों के लिए काम कर सकती हैं।

ग्रुप ए में टीमों की संभावनाएं:

ग्रुप ए

मैच

जीते

हारे

टाई

अनिर्णित

प्वाइंट

नेट रन रेट

इंग्लैंड

2

2

0

0

0

4

+1.069

ऑस्ट्रेलिया

2

0

0

0

2

2

0

बांग्लादेश

2

0

1

0

1

1

-0.407

न्यूजीलैंड

2

0

1

0

1

1

-1.74

1. अगर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 जून को खेला जाने वाला मैच बारिश से धुल जाता है तो ऑस्ट्रेलिया लगभग बाहर हो जाएगा। हालांकि, अभी भी उनके हाथ में उनका भाग्य है। अगर वे इंग्लैंड को हरा देते हैं तो वे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं अगर मैच बारिश से धुल जाता है तो वे सेमीफाइनल में तभी प्रवेश कर पाएंगे अगर बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच रद्द हो जाए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का रन रेट देखा जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट बांग्लादेश से आगे है।

2. वहीं न्यूजीलैंड को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उन्हें बांग्लादेश को तो हराना ही होगा। वहीं वे चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को न हरा पाए। वहीं, अगर उनका बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश में धुल जाता है तो उनकी चैंपियंस ट्रॉफी यात्रा यहीं खत्म हो जाएगी। क्योंकि उनका बांग्लादेश से भी खराब नेट रन रेट है। [फुल क्रिकेट स्कोरकार्ड: भारत बनाम श्रीलंका, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, मैच 8 ओवल में] 

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच धुल जाने के कारण बांग्लादेश की उम्मीदें टूर्नामेंट में कायम हैं। अगर चार ओवर और खेल लिए जाते तो मैच का परिणाम निकल आता और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाता। अगर वे न्यूजीलैंड को हराते हैं तो वे चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को न हराए। इस तरह वे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगे

ग्रुप बी में टीमों की संभावनाएं:

ग्रुप बी

मैच

जीते

हारे

टाई

अनिर्णित

प्वाइंट

नेट रन रेट

भारत

2

1

1

0

0

2

+1.272

दक्षिण अफ्रीका

2

1

1

0

0

2

+1000

श्री लंका

2

1

1

0

0

2

-0.879

पाकिस्तान

2

1

1

0

0

2

TRENDING NOW

ग्रुप बी में क्रमपरिवर्तन और संयोजन की बात करें तो सभी चारों मैचों के इस ग्रुप में परिणाम निकले हैं। इस तरह हर टीम ने एक मैच हारा और एक मैच जीता है। इस तरह अगले दो मैच वर्चुअल (आभासी) क्वार्टरफाइनल होंगे। टीम इंडिया रविवार को लंदन में ओवल के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। वहीं श्रीलंका सोमवार को कार्डिफ में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। अगर दोनों मैच बारिश में धुल जाते हैं तो बेहतर नेट रन रेट होने के कारण दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। वहीं अगर मैच रद्द हो जाता है तो भारत के साथ श्रीलंका, पाकिस्तान मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच का कोई परिणाम नहीं निकलता तो श्रीलंका समेत भारत- दक्षिण अफ्रीका के मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।