ताहिर बने World Cup में द. अफ्रीका के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
इमरान ताहिर मौजूदा वर्ल्ड कप के 7 मैचों में कुल 10 विकेट झटक चुके हैं
अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी 12वां क्रिकेट वर्ल्ड कप बेशक अफ्रीकी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा हो लेकिन ताहिर इसे यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
40 वर्षीय लेग ब्रेक इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को वर्ल्ड कप के 30वें मैच में अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। ताहिर इस मैच में अपना दूसरा विकेट चटकाने के साथ वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
पढ़ें: धोनी वनडे करियर में महज दूसरी बार हुए स्टंप आउट
उन्होंने अपना दूसरा शिकार पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक को बनाया जिन्हें अपनी ही गेंद पर कैच किया। ताहिर का वर्ल्ड कप में ये 39वां विकेट है। इमाम को आउट कर उन्होंने हमवतन पूर्व पेसर एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया। अब दक्षिण अफ्रीका की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में ताहिर टॉप पर पहुंच गए हैं।
अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे ताहिर ने ये उपलब्धि विश्व कप के 20वें मैच में हासिल की। इससे पहले डोनाल्ड ने 4 वर्ल्ड कप में 25 मैच खेलकर 38 विकेट चटकाए थे जबकि शॉन पोलक ने चार वर्ल्ड कप में 31 मैच खेलकर 31 विकेट लिए हैं।
पढ़ें: वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मलिंगा
इस लिस्ट में पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल 26 विकेट के साथ चौथे जबकि डेल स्टेन 23 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं। पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर 22 विकेटों के साथ छठे स्थान पर काबिज हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंचे
ताहिर वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले ओवरऑल गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (71), श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (68), पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (55), श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (51), चामिंडा वास (49), भारत के जहीर खान (44) और जवागल श्रीनाथ (44) हैं।
मौजूदा वर्ल्ड कप में 10 विकेट झटक चुके हैं
विकेट झटकने के बाद मैदान में अनोखे तरीके से जश्न मनाने वाले ताहिर ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैचों में कुल 10 विकेट झटक लिए हैं। सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में वो सातवें नंबर पर हैं। इस वर्ल्ड कप में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 29 रन देकर 4 विकेट रही है। इस दौरान उनकी इकोनोमी 4.89 रही है।
आईपीएल में 26 विकेट चटकाए थे
ताहिर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में सबसे अधिक 26 विकेट अपने नाम किए थे। उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया था।
पाकिस्तान के लाहौर में जन्में ताहिर ने 1998 में अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका में जा बसे। ताहिर ने इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ उतरने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की ओर से 100 वनडे खेलने वाले दूसरे स्पिनर बनने का गौरव हासिल किया था जबकि मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच के दौरान किसी विश्व कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने थे।