×

World Cup Countdown : विश्‍व कप में 40 साल के ताहिर सबसे उम्रदराज, मुजीब होंगे सबसे युवा

30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी के 12वें विश्‍व कप में 13 खिलाड़ियों की उम्र 35 वर्ष से अधिक है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: May 23, 2019, 08:04 PM (IST)
Edited: May 23, 2019, 08:22 PM (IST)

क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईसीसी विश्‍व कप में युवा से लेकर उम्रदराज खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में 30 मई से आयोजित होने वाले आईसीसी के इस मेगा इवेंट में दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे जबकि सबसे युवा खिलाड़ी अफगानिस्‍तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान होंगे।

पढ़ें: इस वर्ल्‍ड कप में आखिरी बार दिखेगा इन महारथियों का खेल

मुजीब इस समय 18 साल के हैं जबकि ताहिर की उम्र 40 वर्ष है। मुजीब ने 30 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 51 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें 50 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन है।

उधर, ताहिर ने अपने खेल पर उम्र को हावी नहीं होने दिया है। आईसीसी के 12वें विश्‍व कप में 13 खिलाड़ियों की उम्र 35 वर्ष से अधिक है।

पढ़ें: कुलदीप-चहल कोहली के ‘ब्रह्मास्त्र’, इंग्‍लैंड की सपाट पिचों पर दिखाएंगे कमाल

हाल में भारत में संपन्‍न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में ताहिर ने सबसे अधिक 26 विकेट अपने नाम किया था। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की ओर से खेलने वाले इस गुगली के उस्‍ताद को आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा गया।

वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा ले रहे 5 सबसे युवा क्रिकेटर

खिलाड़ी टीम उम्र
मुजीब उर रहमान अफगानिस्‍तान 18 साल 56 दिन
इकराम अली खिल अफगानिस्‍तान 18 साल 236 दिन
शाहीन आफरीदी पाकिस्‍तान 19 साल 47 दिन
मोहम्‍मद हसनैन पाकिस्‍तान 19 साल 48 दिन
शादाब खान पाकिस्‍तान 20 साल 231 दिन

इस विश्‍व कप में भाग ले रहे 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

खिलाड़ी टीम उम्र
इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 40 साल 57 दिन
क्रिस गेल वेस्‍टइंडीज 39 साल 244 दिन
मोहम्‍मद हफीज पाकिस्‍तान 38 साल 218 दिन
महेंद्र सिंह धोनी भारत 37 साल 320 दिन
शोएब मलिक पाकिस्‍तान 37 साल 111 दिन

वर्ल्‍ड कप में सबसे कम उम्र में खेलने का विश्‍व रिकॉर्ड नीतीश कुमार के नाम

कनाडा के ओपनर नीतीश कुमार वर्ल्‍ड कप में खेलने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी रहे। नीतीश ने अपना पहला मुकाबला वर्ष 2011 के वर्ल्‍ड कप में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ खेला था। उस समय नीतीश की उम्र 16 साल 9 महीने और 7 दिन थी।

पढ़ें: टीम इंडिया की पेस बैटरी वर्ल्‍ड कप में कहर बरपाने को तैयार

नोलान क्‍लार्क हैं सबसे उम्रदराज

सबसे अधिक उम्र में वर्ल्‍ड कप खेलने का विश्‍व रिकॉर्ड नीदरलैंड के नोलान क्‍लार्क के नाम है। क्‍लार्क ने 1996 विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 47 साल और 240 दिन की उम्र में खेला था।

टीम इंडिया में धोनी सबसे उम्रदराज जबकि कुलदीप सबसे युवा खिलाड़ी

TRENDING NOW

भारत ने वर्ल्‍ड कप के इतिहास में अब तक अपनी सबसे उम्रदराज टीम उतारी है। भारतीय टीम की औसत उम्र 29.53 वर्ष है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (37 साल) सबसे अधिक उम्र के जबकि कुलदीप यादव (24 साल) सबसे कम उम्र के खिलाड़ी शामिल हैं।