×

World Cup Countdown: टीम इंडिया की पेस बैटरी वर्ल्‍ड कप में कहर बरपाने को तैयार

पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम का पेस अटैक मजबूत हुआ है। ऐसे में आगामी विश्‍व कप में टीम इंडिया को अपने तेज गेंदबाजों से काफी उम्‍मीदें हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 22, 2019 5:30 PM IST

आगामी आईसीसी वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है। 30 मई से आयोजित होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए विराट एंड कंपनी इंग्‍लैंड के लिए रवाना हो चुकी है।

पढ़ें: कुलदीप-चहल कोहली के ‘ब्रह्मास्त्र’, इंग्‍लैंड की सपाट पिचों पर दिखाएंगे कमाल

इस बार भारतीय टीम को पेस अटैक से काफी उम्‍मीदें हैं जिनमें डेथ ओवरों के स्‍पेशलिस्‍ट जसप्रीत बुमराह, स्विंग के उस्‍ताद भुवनेश्‍वर कुमार और अपनी गति से चकमा देने वाले अनुभवी मोहम्‍मद शमी शामिल हैं।

इनके अलावा टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या और विजय शंकर जैसे ऑलराउंडर हैं जो उपरोक्‍त ‘तिकड़ी’ की सपोर्ट करेंगे। दिग्‍गजों की मानें तो इंग्‍लैंड की सपाट पिचों पर तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल चुनौती होगी लेकिन उन्‍हें इन तीनों पर भरोसा है।

पढ़ें: 5 बार की विश्‍व चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया का इंग्‍लैंड में ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड होगा दांव पर

पिछले वर्ष (2018) इस भारतीय तिकड़ी ने मिलकर टेस्ट में कुल 131 विकेट चटकाए थे।

खतरनाक है बुमराह का यॉर्कर

25 वर्षीय बुमराह का गेंदबाजी एक्‍शन परंपरागत गेंदबाजी एक्‍शन से अलग है। ऐसे में बुमराह की गेंद ज्‍यादा स्किड होती है और उनका यॉर्कर बेहद खतरनाक होता है। बुमराह को डेथ ओवरों का विशेषज्ञ माना जाता है। वो अंतिम ओवरों में रन रोकने में सफल रहते हैं।

पढ़ें: मैक्‍ग्रा का ये अनूठा रिकॉर्ड जो नहीं तोड़ पाया है कोई भी गेंदबाज

हाल में संपन्‍न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था। बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कई बार मुंबई को जीत मिली। बुमराह पहली बार वर्ल्‍ड कप में खेलेंगे।

वनडे में बुमराह का प्रदर्शन

मैच विकेट बेस्‍ट 
होम 25 39 4/35
अवे 24 46 5/27
ओवरऑल 49 85 5/27

स्विंग और सीम दोनों है भुवी के पास

29 साल के भुवनेश्‍वर के पास गेंद को स्विंग और सीम कराने की क्षमता है। टीम इंडिया ने वर्ष 2013 में एमएस धोनी की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड में ही चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा किया था। भारत को चैंपियन बनाने में भुवी का अहम योगदान रहा था। इस गेंदबाज ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे। भुवी दूसरी बार वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेंगे। इससे पहले वो 2015 के वर्ल्‍ड कप में खेल चुके हैं।

भुवी का वनडे में रिकॉर्ड

मैच विकेट बेस्‍ट
होम 41 44 3/09
अवे 64 74 5/42
ओवरऑल 105 118 5/42

पेस और निरंतरता के धनी शमी

28 वर्षीय शमी के पास पेस, स्विंग और गेंद को दोनों ओर से सीम कराने की क्षमता है। जब भी टीम इंडिया को विकेट की जरूरत होती है शमी हमेशा से ब्रेकथ्रू दिलाने के लिए जाने जाते हैं। शमी ने 2015 के विश्‍व कप में 17 विकेट लिए थे।

मैच विकेट बेस्‍ट
होम 21 33 4/36
अवे 42 80 4/35
ओवरऑल 63 113 5/35

पहली बार वर्ल्‍ड कप में खेलेंगे हार्दिक और विजय शंकर

TRENDING NOW

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विजय शंकर पहली बार वर्ल्‍ड कप में खेलेंगे। हार्दिक ने कई बार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाई है वहीं शंकर भी छाप छोड़ने को बेताब हैं। ये दोनों मीडियन पेस गेंदबाजी के अलावा बल्‍लेबाजी करने का भी माद्दा रखते हैं। दोनों लाइन लेंथ के साथ सधी हुई गेंदबाजी करते हैं।